HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सत्ता संभालने के दो साल बाद ही क्यों देना पड़ा सीएम येदियुरप्पा को इस्तीफा? जानिए असली वजह

सत्ता संभालने के दो साल बाद ही क्यों देना पड़ा सीएम येदियुरप्पा को इस्तीफा? जानिए असली वजह

कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (Chief Minister BS Yediyurappa) ने सोमवार अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। येदियुरप्पा के इस्तीफे को लेकर बीते कई दिनों से अटकलें लगाई जा रहीं थीं। वहीं, इस सोमवार को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि, आज कही दिन येदियुरप्पा सरकार (Yeddyurappa government) के दो साल पूरे हुए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (Chief Minister BS Yediyurappa) ने सोमवार अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। येदियुरप्पा के इस्तीफे को लेकर बीते कई दिनों से अटकलें लगाई जा रहीं थीं। वहीं, इस सोमवार को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि, आज कही दिन येदियुरप्पा सरकार (Yeddyurappa government) के दो साल पूरे हुए हैं।

पढ़ें :- सीएम योगी के आदेश पर भारी स्वास्थ्य विभाग, अयोध्या मेडिकल कॉलेज के भ्रष्ट प्रिंसिपल पर दो सप्ताह बाद लिया एक्शन

इस मौके पर उनके इस्तीफे को लेकर कई अटकलें लगाई जा रहीं हैं। बता दें कि, रविवार को येदियुरप्पा (Yediyurappa) ने कहा था कि शाम तक इंतजार करिए आलाकमान के फैसले का इंतजार है, जिसके बाद सब कुछ स्पष्ट हो जायेगा। येदियुरप्पा (Yediyurappa) के इस बयान के बाद ही कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं थीं।

उधर, युदियुरप्पा (Yediyurappa) के इस्तीफे के बाद नए मुख्यमंत्री की खोज तेज हो गयी है। बताया जा रहा है कि आज या कल में नए मुख्यमंत्री के नाम को ऐलान हो जायेगा। उधर, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने राज्य के प्रभारी अरुण सिंह से हालत पर चर्चा की है।

इसके साथ ही नए सीएम के लिए विधायक दल की मीटिंग भी हो सकती है। वहीं, येदियुरप्पा के इस्तीफे के पीछे उनकी बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य का हवाला दिया जा रहा है। हालांकि, आंदरूनी राजनीति कुछ और ही इशारा करती है।

मुख्यमंत्री की रेस में ये नाम आगे
बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद अगले सीएम के नामों को लेकर चर्चा शुरू हो गयी है। मुख्यमंत्री की रेस में प्रह्लाद जोशी, बीएस संतोष, लक्ष्मण सवदी, मुर्गेश निराणी समेत अन्य कई नामों की चर्चाज्ञ चल रही है।

पढ़ें :- तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार की यात्रा पर उठाया सवाल, कहा-ये है प्रगति नहीं दुर्गती यात्रा

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...