बॉलीवुड सुपर स्टार अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का लगातार बज़ बना हुआ है। वहीं अब फिल्म के ट्रेलर में संजय दत्त के जगह रवि किशन नज़र आ रहे हैं जो की बहुत ही मस्त लग रहे हैं। अभी जल्दी ही इस फिल्म की स्टारकास्ट ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ में नज़र आई। वहीं रवि ने इस बाद को रिविल किया की उन्हे संजय के जगह कैसे इस फिल्म में जगह मिला।सपर रवि ने कहा की मै इसके लिए अजय देवगन आभारी हूँ। उन्होने मुझे कॉल करके कहा ही संजय दत्त का वीजा कैंसिल हो गया था। तो वो ये रोल नही कर पाएंगे। आप इस रोल को करेंगे। इसपर मैंने ने तुरंत हां कर दी और आज मैं मूवी का हिस्सा बन पाया।’
बॉलीवुड सुपर स्टार अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का लगातार बज़ बना हुआ है। वहीं अब फिल्म के ट्रेलर में संजय दत्त के जगह रवि किशन नज़र आ रहे हैं जो की बहुत ही मस्त लग रहे हैं। अभी जल्दी ही इस फिल्म की स्टारकास्ट ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ में नज़र आई। वहीं रवि ने इस बाद को रिविल किया की उन्हे संजय के जगह कैसे इस फिल्म में जगह मिला।
जानिए रवि को कैसे मिला संजय दत्त का रोल?
नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा के शो के तीसरे सीजन का पांचवां एपिसोड रिलीज किया गया। इसमें ‘सन ऑफ सरदार 2’ की पूरी स्टारकास्ट ने दर्शकों को खूब मनोरंजन काराया। इस दौरान कपिल ने रवि किशन के किरदार के बारे में पूछते हुए कहा कि पहले पार्ट में हमने संजय दत्त को सरदार के रूप में मूवी में देखा था लेकिन इस मूवी में रवि किशन को संजय दत्त का रोल कैसे मिला? इसपर रवि ने कहा की मै इसके लिए अजय देवगन आभारी हूँ। उन्होने मुझे कॉल करके कहा ही संजय दत्त का वीजा कैंसिल हो गया था। तो वो ये रोल नही करपाएंगे। आप इस रोल को करेंगे। इसपर मैंने ने तुरंत हां कर दी और आज मैं मूवी का हिस्सा बन पाया।’
सरदार के किरदार में कैसे फिट रवि किशन?
वहीं कपिल ने इसके बाद पूछा कि उन्हें मूवी में कास्टिंग को लेकर सवाल किया। उन्होंने पूछा कि संजय दत्त को चलो रियल लाइफ में भी पंजाबी हैं लेकिन रवि किशन तो यूपी के हैं तो उन्हें पंजाबी किरदार कैसे मिल गया? इस पर अजय देवगन ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मूवी की कहानी के लिए ये फिट हैं। क्योंकि मूवी में उन्होंने आधे पंजाबी और आधे बिहारी सरदार का रोल निभाया है।