1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुरादाबाद के कुंदरकी ब्लॉक के किसान अपने खेतो में क्यों लगा रखी हैं लंगूर की बड़ी बड़ी तस्वीर?

मुरादाबाद के कुंदरकी ब्लॉक के किसान अपने खेतो में क्यों लगा रखी हैं लंगूर की बड़ी बड़ी तस्वीर?

बंदरों के आतंक से परेशान किसानों ने इस समस्या का अनोखा हल निकाला है. किसानों ने अपने खेतों में लंगूरों के बड़े आकार की तस्वीरें वाले फ्लेक्स लगा दिए हैं. इससे बंदरों का आतंक कम हो गया है और किसान राहत की सांस ले रहे हैं.

By Sushil Singh 
Updated Date

मुरादाबाद:- उत्तर प्रदेश में छुटठा जानवरों से परेशान होने की बात तो बहुत बार सुनी होगी लेकिन अब किसान बंदरो से भी बहुत परेशान हैं. बंदर किसानों की फसलों को बहुत नुकसान पंहुचा रहे हैं. बंदरो से निजात पाने के लिए किसान अब लंगूर की तस्वीर का सहारा ले रहे हैं. कुंदरकी ब्लॉक में किसानों ने अपने अपने खेतों में लंगूर की बड़ी बड़ी तस्वीरें लगा रखी हैं जिससे बंदर उनके खेत में नहीं आये और उनकी फसल को नुकसान ना पंहुचा सके.

पढ़ें :- मुरादाबाद में टीचर BLO ने की आत्महत्या, मिला सुसाइड नोट में लिखा “रात-दिन काम करता रहा, SIR का टारगेट पूरा नहीं हुआ”

मुरादाबाद जिले के कुंदरकी ब्लॉक के हरियाणा ग्राम के किसान आजकल बंदरों के आतंक से परेशान है. खेतो में लग रही फसलों को बन्दर नुकसान पहुंचा रहे है. बंदरों के आतंक से परेशान किसानों ने इस समस्या का अनोखा हल निकाला है. किसानों ने अपने खेतों में लंगूरों के बड़े आकार की तस्वीरें वाले फ्लेक्स लगा दिए हैं. इससे बंदरों का आतंक कम हो गया है और किसान राहत की सांस ले रहे हैं.

क्या कह रहे हैं क्यों लगायी लंगूर की तस्वीर :-

सत्यपाल नामक किसान ने बताया कि बंदरों का आतंक इतना बढ़ गया था कि वे खेतों में घुसकर सब्जियों समेत अन्य फसलों को नुकसान पहुंचाने लगे थे. बंदरों की वजह से किसानों को अपनी फसल की देखभाल भी सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं. ग्रामीण बड़ी मुश्किल से बंदरों को अपने खेतो से भगाते हैं. किसानों ने अपने खेतों में लंगूरों की तस्वीरें लगाईं, जिससे बंदरों का आतंक कम हो गया. उन्होंने अपने धान की फसल को बचाने के लिए लंगूरों की तस्वीरें लगाईं इस अनोखे समाधान से किसानों को अपनी फसलों को बचाने में मदद मिली है.

सुशील कुमार सिंह

पढ़ें :- निर्यातक के घर लूट करने वाले लुटेरो के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक का ऑफ एनकाउंटर दो गिरफ्तार, 4 किलो से अधिक चांदी का सामान बरामद

मुरादाबाद

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...