1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. WI vs SA: ऐसा करने वाले पहले साउथ अफ्रीकी स्पिनर बने केशव महाराज

WI vs SA: ऐसा करने वाले पहले साउथ अफ्रीकी स्पिनर बने केशव महाराज

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 324 रन का विशाल लक्ष्य रखा है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 324 रन का विशाल लक्ष्य रखा है।

पढ़ें :- India World Cup Team : संजय मांजरेकर ने चुनी वर्ल्ड कप टीम; कोहली-हार्दिक समेत कई धुरंधरों का नाम गायब

दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के गेंदबाज केशव महाराज ने हैट्रिक लेकर इसे यादगार बना डाला। मैच के चौथे दिन एक के बाद एक तीन विकेट चटकाने के साथ ही इस स्पिनर ने इतिहास के पन्ने में अपना नाम दर्ज करवाया। ऐसा करने वाले साउथ अफ्रीका के वह पहले स्पिनर हैं।

1960 में साउथ अफ्रीका के लिए ज्यॉफ ज्रीफिन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक ली थी। तब से अब तक कोई भी प्रोटियाज गेंदबाज यह कमाल नहीं दोहरा पाया था। अब केशव ने यह कमाल कर दिखाया है। वह साउथ अफ्रीका के दूसरे गेंदबाज हैं जबकि पहले स्पिनर जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में यह कमाल किया है।

 

 

पढ़ें :- Kavya Maran Reaction : हताश और निराश...RCB के खिलाफ हार से झल्लाईं काव्या मारन, रिएक्शन वायरल

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...