HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Wimbledon 2021: रोजर फेडरर का विजयी अभियान जारी, 18वीं बार क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे

Wimbledon 2021: रोजर फेडरर का विजयी अभियान जारी, 18वीं बार क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे

महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर खिताब के करीब पहुंचने वाले है।स्विस स्टार रोजर फेडरर 18वीं बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

लंदन: महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर खिताब के करीब पहुंचने वाले है।स्विस स्टार रोजर फेडरर 18वीं बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। आठ बार विंबलडन खिताब जीत चुके फेडरर ने अंतिम-16 राउंड में इटली के लोरेंजो सोनेगो को 7-5, 6-4, 6-2 से हराया।

पढ़ें :- दिल्ली विधानसभा चुनाव : उमर अब्दुल्ला बोले- आप और कांग्रेस को तय करना चाहिए कि भाजपा से बेहतर तरीके से कैसे लड़ना है?

अंतिम-8 दौर में फेडरर रूस के दूसरे वरीय डेनियल मेदवेदेव और पोलैंड के दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी ह्यूबर्ट हर्काज के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे जिनका सोमवार शाम को होने वाला मैच बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया था।

वल्र्ड नंबर-19 कनाडा के फेलिक्स ऑगर-अलियासिम ने पहले और दूसरे सेट में 2-4 से पिछड़ने के बाद वापसी की और तीसरे और चौथे सेट में अलेक्जेंडर ज्वेरेव को पीछे छोड़ते हुए जर्मनी के इस चौथे वरीय खिलाड़ी को 6-4, 7-6 से हराया।

20 वर्षीय फेलिक्स का सामना अंतिम आठ में सातवीं वरीयता प्राप्त इटली के माटेओ बेरेटिनी से सामना होगा।

पढ़ें :- Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया को BGT जीतने के बाद लगा तगड़ा झटका; कप्तान पैट कमिंस चैम्पियंस ट्रॉफी से हो सकते हैं बाहर
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...