HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. …नई उमंगें साथ लिए, नव वर्ष अब आया है

…नई उमंगें साथ लिए, नव वर्ष अब आया है

नई उमंगें साथ लिए ,नव वर्ष अब आया है। बहुत कठिन था साल पुराना, छायी थी अंधियारी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

 

पढ़ें :- Shocking news: पानी पुरी बेचकर कमाएं चालीस लाख रुपएं, जीएसटी विभाग ने भेजा नोटिस

कविता – डॉक्टर कमलेंद्र कुमार श्रीवास्तव

नई उमंगें साथ लिए,
नव वर्ष अब आया है।

बहुत कठिन था साल पुराना,
छायी थी अंधियारी ।
दुर्भाग्य ने सबको घेर लिया
आई थी लाचारी ।।
डर, चिंता आतंक ने
सबको बहुत सताया है।
नई उमंगें साथ लिए ,
नव वर्ष अब आया है ।।

पढ़ें :- Shocking Viral Video: पिता की मौत पर जश्न, अंतिम यात्रा पर ढोल बाजे के साथ लोगो ने जमकर किया डांस, खूब लुटाएं पैसे, तेहरवीं पर बजा डीजे

आतंक रूपी कोरोना से,
सबको आफत आयी।
जाने कितने चले गए,
सब देने लगे दुहाई ।।
कोरोना रूपी दानव ने
आतंक बहुत मचाया है।
नई उमंगें साथ लिए,
नव वर्ष अब आया है।।

सब मिलजुल कर एक हुए,
नीति नयी अपनाई।
सबने मुंह में मास्क पहन,
नई दिशा दिखलाई।।
वैक्सीन औऱ होशियारी से
कोरोना को दूर भगाया है।
नई उमंगें साथ लिए,
नव वर्ष अब आया है।।

साथ रहेंगें हम सब मिलकर
गीत खुशी का गाएंगें ।
नया जोश साथ में लेकर,
नव विकास हम लायेंगें ।।
आगें बढ़ते जायेगें हम ,
कोई रोक न पाया है ।
नई उमंगें साथ लिए ,
नव वर्ष अब आया है।।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...