अनुभवी तेज गेंदबाज या युवा तेज गेंदबाज आखिर किसके साथ टीम इंडिया 26 दिसंबर से शुरु होने वाली दक्षिण अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज में उतरेगी ये एक बड़ा सवाल है। भारत के लिए 105 टेस्ट मैच खेल चुके दिग्गज तेज गेंदबाज इशांत शर्मा पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं।
नई दिल्ली। अनुभवी तेज गेंदबाज या युवा तेज गेंदबाज आखिर किसके साथ टीम इंडिया(Team India) 26 दिसंबर से शुरु होने वाली दक्षिण अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज में उतरेगी ये एक बड़ा सवाल है। भारत के लिए 105 टेस्ट मैच खेल चुके दिग्गज तेज गेंदबाज इशांत शर्मा पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं। उनके खराब फॉर्म के कारण विराट कोहली को अक्सर मोहम्मद सिराज को टीम में तरजीह देते हुए देखा गया है।
इशांत के खराब फॉर्म के कारण उनका दक्षिण अफ्रीका में पहले टेस्ट में खेलना तय नहीं लग रहा है। इशांत को पिछले दो टेस्ट में एक भी सफलता नहीं मिली है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और इंगलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले सिराज का प्लेइंग इलेवन(Playing Eleven) में शामिल होना तय लग रहा है। इशांत के फॉर्म को देखते हुए उनका बैंच पर बैठना तय लग रहा है।
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। इसके बाद न्यूजीलैंड(Newzeland) के खिलाफ घर में भी उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी। पहले टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर पहली पसंद है जबकि सिराज इशांत के बीच में से किसी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। लेकिन सिराज का पलड़ा भारी लग रहा है।