HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Women Asia Cup 2022: भारत ने बांग्लादेश को 59 रनों से हराया, सेमीफाइनल के करीबी पहुंची टीम

Women Asia Cup 2022: भारत ने बांग्लादेश को 59 रनों से हराया, सेमीफाइनल के करीबी पहुंची टीम

भारत को अब अपना अगला मुकाबला सोमवार को थाइलैंड के खिलाफ खेलना है और उस मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी। भारत को इस टूर्नामेंट में अब केवल पाकिस्तान से ही हार मिली है। बांग्लादेश को हराने के बाद भारत का नेट 2.590 हो गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Women Asia Cup 2022: भारतीय महिला ​क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 59 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही इस एशिया कप का चौथा मैच जीत लिया है। इससे पहले भारतीय टीम को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। चौथा मैच जीतने के बाद भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब है।

पढ़ें :- IPL 2024: संजू सैमन ने तोड़ा धोनी और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, आईपीएल में किया ये बड़ा कारनामा

भारत ने प्वाइंटस टेबल में अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है। बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन का स्कोर बनाया और फिर बांग्लादेश को निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 100 रन पर रोक दिया। इसके साथ ही अब अब टीम के 8 अंक हो गए हैं। टीम तालिका में मजबूती के साथ टॉप पर कायम है और अब वह सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब है।

भारत को अब अपना अगला मुकाबला सोमवार को थाइलैंड के खिलाफ खेलना है और उस मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी। भारत को इस टूर्नामेंट में अब केवल पाकिस्तान से ही हार मिली है। बांग्लादेश को हराने के बाद भारत का नेट 2.590 हो गया है।

 

पढ़ें :- T20 WC टीम में जगह न मिलने पर दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज का छलका दर्द, कह दी ये बड़ी बात
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...