महिला एशिया कप 2022 में भारतीय टीम की आज बांग्लादेश से भिडंत होगी। भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। ये मुकाबाला सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर नहीं खेल रही हैं, जबकि उनकी जगह स्मृति मंधाना कप्तानी कर रही हैं। बता दें कि, शुक्रवार को पाकिस्तान टीम से भिड़ंत हुई थी।
Women Asia Cup 2022: महिला एशिया कप 2022 में भारतीय टीम की आज बांग्लादेश से भिडंत होगी। भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। ये मुकाबाला सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर नहीं खेल रही हैं, जबकि उनकी जगह स्मृति मंधाना कप्तानी कर रही हैं। बता दें कि, शुक्रवार को पाकिस्तान टीम से भिड़ंत हुई थी।
इस मैच में भारतीय टीम को 13 रन से हार मिली थी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रनों का लक्ष्य दिया था। वहीं, भारतीय टीम इस स्कोर का पीछा करते हुए 124 रनों पर सिमट गई। वुमेंस एशिया कप में मिली इस हार के बाद पाकिस्तान प्वाइंट्स टेबल में भारत के नजदीक पहुंच गया है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया आज अपना पांचवा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी, अगर आज भारत हारता है तो पाकिस्तान या बांग्लादेश नंबर 1 का ताज उनसे छीन सकते हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना (कप्तान), शैफाली वर्मा, एस मेघना, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), किरण नवगीरे, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: मुर्शिदा खातून, फरजाना हक, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), रितु मोनी, लता मंडल, फहीमा खातून, रुमाना अहमद, नाहिदा अख्तर, सलमा खातून, फरिहा तृस्ना, संजीदा अख्तर मेघालय।