ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार हत्या के केस में फरार चल रहे हैं। इस बीच उन्होंने दिल्ली की अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है। बताया जा रहा है कि सुशील कुमार की याचिका पर आज रोहिणी कोर्ट में सुनवाई होगी।
नई दिल्ली। ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार हत्या के केस में फरार चल रहे हैं। इस बीच उन्होंने दिल्ली की अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है। बताया जा रहा है कि सुशील कुमार की याचिका पर आज रोहिणी कोर्ट में सुनवाई होगी।
पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ दिल्ली के छत्रसाल स्टेडिया में 23 वर्षीय सागर राणा की हत्या का आरोप है। इस मामले में उनके और अन्य आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी है। इस बीच चर्चा चल रही थी कि वह एक दो दिनों दिल्ली एनसीआर की किसी भी कोर्ट में आत्मसमर्पण कर सकते हैं।
इसे लेकर सुशील की तरफ से मॉडल टाउन थाने के पुलिसकर्मी को व्हाट्सएप काल से यह जानकारी भी दी गई है। बता दें कि सुशील कुमार और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। उनपर दबाव बनाने के लिए ससुर, पत्नी और अन्य परिजनों से भी लगातार पूछताछ जारी है।