1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Wrestlers Protest : नीरज चोपड़ा बोले- यह एक संवेदनशील मुद्दा है, त्वरित कार्रवाई हो ताकि न्याय सुनिश्चित हो सके

Wrestlers Protest : नीरज चोपड़ा बोले- यह एक संवेदनशील मुद्दा है, त्वरित कार्रवाई हो ताकि न्याय सुनिश्चित हो सके

Wrestlers Protest: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर (Jantar-Mantar) पर पहलवानों का प्रदर्शन (Wrestlers Protest) जारी है। इसके समर्थन में ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) भी अब आ गए हैं। उन्होंने पहलवानों के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा कि अपने पहलवानों को सड़कों पर न्याय की मांग करते हुए दुख होता है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Wrestlers Protest: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर (Jantar-Mantar) पर पहलवानों का प्रदर्शन (Wrestlers Protest) जारी है। इसके समर्थन में ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) भी अब आ गए हैं। उन्होंने पहलवानों के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा कि अपने पहलवानों को सड़कों पर न्याय की मांग करते हुए दुख होता है। पहलवानों के बहुत मेहनत की ताकि वह अपने देश का प्रतिनिधित्व कर सकें। हम लोगों को गौरवांवित महसूस करवा सकें।

पढ़ें :- UP News : सीएम योगी, बोले- जो बैलेट पेपर लूटने का काम करते थे, वो EVM पर उठा रहे हैं सवाल

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra)  ने लिखा कि एक राष्ट्र के रूप में ये , हमारी जिम्मेदारी है कि हम हर किसी व्यक्ति की गरिमा की रक्षा करें फिर वह एथलीट हो या ना हो। जो हो रहा है वह कभी नहीं होना चाहिए। यह एक संवेदनशील मुद्दा है और इससे निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से निपटा जाना चाहिए। संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए ताकी न्याय सुनिश्चित हो सके।

पढ़ें :- AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से बड़ी राहत, मनी लॉन्ड्रिंग केस में मिली जमानत

पहलवानों की याचिका पर SC में सुनवाई

धरने पर बैठे पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  में शुक्रवार को सुनवाई होगी। पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष (WFI President) और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh)के खिलाफ यौन उत्पीड़न को लेकर केस नहीं दर्ज किए जाने की शिकायत की थी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  ने पहलवानों की याचिका पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। महिला पहलवानों को दिल्ली पुलिस (Delhi Police)  पर आरोप है कि यौन उत्पीड़न मामले में उनका केस नहीं दर्ज किया गया।

पहलवानों ने जंतर मंतर पर लगाया पोस्टर

दिल्ली के जंतर-मंतर (Jantar-Mantar) पर धरने पर बैठे पहलवानों ने मौके पर एक बैनर लगवा दिया है, जिसमें भाजपा सांसद और WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP and WFI President Brij Bhushan Sharan Singh) के कथित आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जानकारी दी गई है।

बृज भूषण शरण सिंह पर हैं गंभीर आरोप

महिला पहलवानों के बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh)पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप हैं। महिला पहलवानों प्रदर्शन आज शुक्रवार को 6वें दिन भी जारी है। विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सहित कई खिलाड़ी रविवार (23 अप्रैल) से जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हुए हैं। बता दें पहलवानों ने जनवरी में कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...