HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. WTC Final : जीत से 280 रन दूर भारत, कोहली और रहाणे पर टिकी उम्मीदें

WTC Final : जीत से 280 रन दूर भारत, कोहली और रहाणे पर टिकी उम्मीदें

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में चार दिन के खेल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। अब मुकाबले का नतीजा अंतिम दिन खेल पर निर्भर है। जहां भारत को जीत के लिए 280 रनों की जरूरत है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 7 विकेट चाहिए।

By Abhimanyu 
Updated Date

नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में चार दिन के खेल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। अब मुकाबले का नतीजा अंतिम दिन खेल पर निर्भर है। जहां भारत को जीत के लिए 280 रनों की जरूरत है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 7 विकेट चाहिए। वहीं, दोनों टीमों की मजबूत स्थिति को देखते हुए ड्रॉ की संभावना भी नजर आ रही है।

पढ़ें :- अनुष्का के फैंस को लगा विराट कोहली से हो रहा है तलाक, फैंस ने कहा इस तरह पोस्ट न करें जिससे गलतफहमी हो

मुकाबले के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 123 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और 270 रन के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को मिली 173 रनों की बढ़त के चलते भारत को 444 रनों का विशाल लक्ष्य मिला। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 164 रन बना लिए हैं। भारत ने रोहित शर्मा (43), शुभमन गिल (18) और चेतेश्वर पुजारा (27) के रूप में तीन विकेट खो दिये हैं, जबकि विराट कोहली (44) और अजिंक्या रहाणे (20) नाबाद हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...