वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में चार दिन के खेल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। अब मुकाबले का नतीजा अंतिम दिन खेल पर निर्भर है। जहां भारत को जीत के लिए 280 रनों की जरूरत है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 7 विकेट चाहिए।
नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में चार दिन के खेल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। अब मुकाबले का नतीजा अंतिम दिन खेल पर निर्भर है। जहां भारत को जीत के लिए 280 रनों की जरूरत है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 7 विकेट चाहिए। वहीं, दोनों टीमों की मजबूत स्थिति को देखते हुए ड्रॉ की संभावना भी नजर आ रही है।
मुकाबले के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 123 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और 270 रन के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को मिली 173 रनों की बढ़त के चलते भारत को 444 रनों का विशाल लक्ष्य मिला। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 164 रन बना लिए हैं। भारत ने रोहित शर्मा (43), शुभमन गिल (18) और चेतेश्वर पुजारा (27) के रूप में तीन विकेट खो दिये हैं, जबकि विराट कोहली (44) और अजिंक्या रहाणे (20) नाबाद हैं।