आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में विराट सेना दूसरी पारी में कुछ कमाल नहीं कर पाई। दूसरी पारी में टीम इंडिया सिर्फ 170 रन में ही सिमट गयी। ऐसे में अब न्यूजीलैंड के सामने सिर्फ 139 रनों का ही लक्ष्य है। पूरी पारी में ऋषभ पंत के ही बल्ले से सिर्फ रन निकाला। उन्होंने 41 रनों की पारी खेली, जबकि रोहित शर्मा सिर्फ 30 रन ही बना सके।
नई दिल्ली। आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में विराट सेना दूसरी पारी में कुछ कमाल नहीं कर पाई। दूसरी पारी में टीम इंडिया सिर्फ 170 रन में ही सिमट गयी। ऐसे में अब न्यूजीलैंड के सामने सिर्फ 139 रनों का ही लक्ष्य है। पूरी पारी में ऋषभ पंत के ही बल्ले से सिर्फ रन निकाला। उन्होंने 41 रनों की पारी खेली, जबकि रोहित शर्मा सिर्फ 30 रन ही बना सके।
वहीं, टीम के ओपनर शुभमन गिल 8 रन बनाकर टिम साउथी की गेंद पर आउट हो गए। इसी तरह विराट कोहली ने दूसरी पारी में सिर्फ 13 रन बनाए। रहाणे ने 15 रन पर बोल्ट की गेंद पर अपना विकेट खो दिया। रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इन सबके बीच रिषभ पंत ने 41 रन की अच्छी पारी खेली।
वहीं, आर अश्विन भी 7 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, शमी 13 रन तो बुमराह बिना खाता खोले आउट हो गए जबकि इशांत शर्मा एक रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की तरफ से दूसरी पारी में साउथी ने चार, बोल्ट ने तीन, जैमीसन ने दो जबकि वैगनर ने एक विकेट लिए।