तेज गेंदबाज शाहीन शाह की शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 109 रनों से हरा दिया। इस तरह दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर रही। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट टेबल में खाता खुल गया है और टीम सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।
WTC: तेज गेंदबाज शाहीन शाह(Shah) की शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 109 रनों से हरा दिया। इस तरह दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर रही। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट टेबल(point Table) में खाता खुल गया है और टीम सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं हार की वजह से टॉप पर काबिज वेस्टइंडीज(WI) नीचे खिसककर तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।
टीम इंडिया को वेस्टइंडीज की हार का फायदा हुआ और वह 14 प्वॉइंट्स के साथ सबसे ऊपर है। इंग्लैंड(England) इस लिस्ट में सबसे निचले पायदान पर चल रही है, जिसके दो प्वॉइंट्स हैं। इस तरह भारत को पाक ने फायदा पहुंचाया है। आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच इंग्लैंड में खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से ही दूसरे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप(WTC) का आगाज हो चुका है।