आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैंप्टन में खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में टीम इंडिया 217 रन पर ऑल आउट हो गई।
नई दिल्ली। आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैंप्टन में खेला जा रहा है।इस मैच की पहली पारी में टीम इंडिया 217 रन पर ऑल आउट हो गई।
भारत के 217 रन के जवाब में न्यूजीलैंड के ओपनर टॉम लेथम और डोवेन कॉनवे ने सधी शुरुआत की है। दोनों ही बल्लेबाजों ने बिना विकेट गंवाए 70 रन की साझेदारी की। भारत को पहली सफलता स्पिनर आर अश्विन ने दिलाई जब 30 रन पर खेल रहे लेथम को कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच करवाया।
दूसरा विकेट इशांत शर्मा ने कॉनवे को 54 रन के स्कोर पर मोहम्मद शमी के हाथों कैच करवाया भारत को दिलाया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 101 रन बनाए थे। दिन का खेल खत्म होने के वक्त कप्तान केन विलियमन 12 और रॉस टेलर 0 पर बल्लेबाजी कर रहे थे।