इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने आज यानी 18 जून की तारीफ आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के उद्घाटन सत्र के फाइनल के लिए लगभग दो साल पहले फिक्स कर दी थी।
नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने आज यानी 18 जून की तारीफ आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के उद्घाटन सत्र के फाइनल के लिए लगभग दो साल पहले फिक्स कर दी थी।
दरअसल, आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीम ने कदम रखा, लेकिन बारिश ने पूरा खेल खराब कर दिया। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के उद्घाटन सत्र के फाइनल का शुभारंभ भी नहीं हुआ था, उससे पहले बारिश ने दस्तक दी और कम से कम दिन के पहले सत्र के खेल को स्थगित करना पड़ा।
यहां तक कि बारिश और गीले मैदान के कारण दिन के खेल से कम से कम 30 ओवर की कटौती की गई। आइसीसी ने पहले ही नियमों की पुष्टि कर दी थी कि अगर बारिश के कारण खेल खराबा होता है तो निर्धारित 5 दिनों के खेल के कोटे के ओवरों को मैच रेफरी और अंपायरों की स्वीकृति के बाद बढ़ाया जा सकता है।
अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो फिर इन तीस ओवरों का खेल छठे दिन यानी रिजर्व डे पर कराया जा सकता है। भारतीय समय के अनुसार ढाई बजे मुकाबले में टॉस होना था, लेकिन खबर लिखे जाने तक टॉस की प्रक्रिया भी पूरी नहीं हो सकी।