HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. XBB.1.5 Covid variant 120 गुना खतरनाक, वर्तमान सभी वैक्सीन को भी कर सकता है बेअसर!

XBB.1.5 Covid variant 120 गुना खतरनाक, वर्तमान सभी वैक्सीन को भी कर सकता है बेअसर!

XBB.1.5 Covid variant: अमेरिका में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के सब-वैरिएंट XBB.1.5 के कई मामले सामने आए हैं। अमेरिका के लगभग 40 प्रतिशत केस इसी वैरिएंट के हैं। यह वैरिएंट्स BQ1 वैरिएंट की तुलना में 120 प्रतिशत तेजी से फैलता है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

XBB.1.5 Covid variant: अमेरिका में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के सब-वैरिएंट XBB.1.5 के कई मामले सामने आए हैं। अमेरिका के लगभग 40 प्रतिशत केस इसी वैरिएंट के हैं। यह वैरिएंट्स BQ1 वैरिएंट की तुलना में 120 प्रतिशत तेजी से फैलता है।

पढ़ें :- अटल आवासीय विद्यालय की छात्रा श्वेता सत्ते जाएगी इसरो,सीएम योगी ने बच्चों के सपनों की उड़ान को दिया पंख

XBB.1.5 वैरिएंट क्या है? XBB.1.5 वैरिएंट कितना खतरनाक है? जानिए इस बारे में

कोरोना के बढ़ते हुए मामलों ने भारत की चिंताएं बढ़ा दी हैं। चीन में तबाही मचा रहा ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट BF.7 पूरी दुनिया के लिए परेशानी का सबब बन चुका था। इसके मामले भारत में भी लगातार मिल रहे हैं। कोरोना केसों के बढ़ने के बाद से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है और इस लेकर कई हाई लेवल बैठकें भी हो चुकी हैं। इस बीच अमेरिका से एक और बड़ी खबर सामने आई है। वहां पर एक और खतरनाक वैरिएंट तबाही मचा रहा है। यब ऑमिक्रॉन का XBB.1.5 वैरिएंट है और यह BQ1 वैरिएंट से 120 गुना तेजी से फैलता है।

मिनेसोटा यूनिवर्सिटी के संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. माइकल ओस्टरहोम (Dr. Michael Osterholm) ने बताया कि अमेरिका में कोविड-19 के 40 प्रतिशत से अधिक मामले ओमिक्रॉन XBB.1.5 के कारण फैल रहे हैं। इस वैरिएंट से पीड़ित मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई है।

XBB को पहली बार अगस्त में भारत में पहचाना गया था। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के वायरोलॉजिस्ट एंड्रयू पेकोज (Andrew Pekosz) के मुताबिक, “XBB.1.5 वैरिएंट में एक अतिरिक्त म्यूटेशन है जो इसे शरीर की कोशिकाओं से बेहतर तरीके से जुड़ जाता है। वायरस को शरीर की कोशिकाओं में कसकर बंधने की जरूरत होती है ताकि वे आसानी से अंदर जाकर संक्रमण फैला सकें। महामारी विशेषज्ञ एरिक फेगल-डिंग (Eric Feigl-Ding) के अनुसार, यह नया वैरिएंट बीक्यू और एक्सबीबी की तुलना में ज्यादा बेहतर तरीके से शरीर की इम्युनिटी से लड़कर बच निकलने में सक्षम है। नया वैरिएंट बीक्यू और एक्सबीबी की तुलना में इस वैरिएंट की इन्फेक्शन रेट बहुत ज्यादा है।

वायरोलॉजिस्ट जी कांग (Virologist G Kang) के अनुसार, XXB सभी ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट्स की तरह है। डेटा से पता चलता है कि XBB15 वैरिएंट BQ1 वैरिएंट की तुलना में 108 प्रतिशत तेज था लेकिन अधिक डेटा प्राप्त होने के बाद यह 120 गुना तेज (खतरनाक) है।

इतना खतरनाक क्यों है ये वैरिएंट?

पढ़ें :- भारत में साढ़े 3 लाख रुपये की ये इलेक्ट्रिक कार आते ही मचा देगी धूम, सिंगल चार्ज पर दौड़ेगी 1200 km, जानें कब होगी लांच?

पेकिंग विश्वविद्यालय में वैज्ञानिक और सहायक प्रोफेसर, यूनलॉन्ग रिचर्ड काओ (Yunlong Richard Cao) के मुताबिक, XBB.1.5 न केवल एंटीबॉडी को प्रभावित कर रहा है बल्कि उसे कमजोर भी कर रहा है। कोलंबिया विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि एक्सबीबी जैसे सब-वैरिएंट्स का आना “वर्तमान कोविड वैक्सीनेशन के असर को कम कर सकता है जिससे संक्रमण के साथ-साथ नए इंफेक्शन में भी वृद्धि हो सकती है।

महामारी वैज्ञानिक एरिक फेगल-डिंग (Eric Feigl-Ding) ने कहा कि मेरे मुताबिक अमेरिका की वैक्सीन बाइवेलेंट BA5 और ब्रिटेन की वैक्सीन बाइवेलेंट BA1 कुछ प्रभावशाली हो सकती है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि कितनी क्योंकि XBB15 वैरिएंट BA2 स्ट्रेन का स्पेशल रिकॉम्बिनेशन है। हालंकि यह बात उन्होंने यूके और यूएस की वैक्सीन वुहान 1.0 या बाइवेलेंट वैक्सीन को लेकर कही है।

XXB.1.5 अन्य वैरिएंट से किस तरह अलग है?

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह वैरिएंट आसानी से इम्युनिटी से लड़कर बचकर निकलने वाले वैरिएंट में से एक है। यह आसानी से इंसानी शरीर की कोशिकाओं में प्रवेश कर रहा है और हमला करके संक्रमित कर रहा है। यह पुराने XBB या BQ वैरिएंट की तुलना में काफी तेजी से फैल सकता है। अगर कोई इसकी चपेट में आ रहा है तो उसे अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ रही है।

XXB वैरिएंट और उसके सब-वैरिएंट के लक्षण

महामारी वैज्ञानिक के मुताबिक, अमेरिका में फैल रहा XXB.1.5 संभवत रिकॉम्बिनेशन वैरिएंट है जो पुराने XBB की तुलना में 96 फीसदी तेज है। XBB15 के केस सबसे पहले अक्टूबर में न्यूयॉर्क में सामने आए थे। XXB वैरिएंट के भी अन्य वैरिएंट की तरह कुछ कॉमन लक्षण हैं। एक्सपर्ट ने अमेरिका में इस वैरिएंट से संबंधित प्रमुख लक्षण नाक बहना, गले में खराश, बुखार, सिरदर्द, छींक, सर्दी, खांसी और कर्कश आवाज बताया गया है।

पढ़ें :- ट्रांसपोर्ट नगर हादसा: सीएम योगी ने जांच के लिए गठित की तीन सदस्यीय समिति

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...