1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर को दी गई Y श्रेणी की सुरक्षा, BJP से बढ़ रही नजदीकियां

सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर को दी गई Y श्रेणी की सुरक्षा, BJP से बढ़ रही नजदीकियां

सुभासपा प्रमुख और जहूराबाद से विधायक ओमप्रकाश राजभर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. शासन के निर्देश पर उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. सुभासपा प्रमुख को वाई श्रेणी की सुरक्षा दिये जाने के बाद कई तरह की अटकलें शुरू हो गई हैं.

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ. सुभासपा प्रमुख और जहूराबाद से विधायक ओमप्रकाश राजभर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. शासन के निर्देश पर उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. सुभासपा प्रमुख को वाई श्रेणी की सुरक्षा दिये जाने के बाद कई तरह की अटकलें शुरू हो गई हैं. कहा जा रहा है जल्द ही सुभासपा और BJP के बीच गठबंधन हो जायेगा.

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

दरअसल, पिछले कई दिनों से राजभर गठबंधन के साथी अखिलेश यादव पर निशाना साध रहे हैं. इसके साथ ही राष्ट्रपति चुनाव में भी गठबंधन के खिलाफ जाकर NDA प्रत्याशी को वोट किया था. इसके बाद से ही कई अटकलें शुरू हो गई थी. साथ ही आमजनों में भी चर्चा है कि सरकार द्वारा राजभर का ख्याल करना कहीं न कहीं आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर नया संकेत है.

बता दें कि, सुभासपा ने विधानसभा चुनाव में सपा से गठबंधन किया था. इस दौरान सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने प्रदेश एवं केंद्र सरकार के खिलाफ जहां जमकर हमला बोला था. वहीं चुनाव में जहूूराबाद सीट से भारी अंतरों से जीत दर्जकर विरोधियों को पटखनी दी थी.

पढ़ें :- जयराम रमेश बोले- 'दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ हो जाएगी भाजपा', कमजोर वर्ग को हम बनाना चाहते हैं सशक्त
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...