यूपी की योगी सरकार ने गैंगस्टर ऐक्ट में जेल में बंद कैराना से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक नाहिद हसन को सोमवार को एक और बड़ा झटका दिया है। सरकार ने नाहिद हसन की राइस मिल को कुर्क कर दिया गया है। यह कार्रवाई मंडी समिति का टैक्स जमा नहीं करने की वजह से की गई है।
नई दिल्ली। यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) ने गैंगस्टर ऐक्ट में जेल में बंद कैराना से समाजवादी पार्टी (SP ) के विधायक नाहिद हसन (Nahid Hasan) को सोमवार को एक और बड़ा झटका दिया है। सरकार ने नाहिद हसन (Nahid Hasan) की राइस मिल को कुर्क कर दिया गया है। यह कार्रवाई मंडी समिति का टैक्स जमा नहीं करने की वजह से की गई है।
बता दें कि जेल में बंद रहकर ही चुनाव लड़कर जीत हासिल करने वाले नाहिद हसन (Nahid Hasan) का शामली में बाइपास रोड पर राइस मिल है। मिली जानकारी के अनुसार मिल पर 16 लाख रुपए का मंडी समिति टैक्स बकाया था। एसडीएम (SDM) के निर्देश पर तहसीलदार और राजस्व विभाग की टीम ने मिल को कुर्क कर दिया है।
सम्राट राइस मिल (Samrat Rice Mill) पर चस्पा किए गए आदेश में कहा गया है कि आप भू-राजस्व की राशि या वसूली योग्य बकाया भू-राजस्व को जमा करने में असफल हुए हैं। इसलिए सूचित किया जाता है कि संपत्ति जब्त कर ली गई है। आपको आगे से इस संपत्ति के हस्तांतरण, बिक्री, दान से रोका जाता है। अन्य व्यक्तियों को भी उक्त संपत्ति की बिक्री, दान या अन्य रूप में प्राप्त करने से रोका जाता है।