HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. योगी सरकार ने मेरठ सहित आधा दर्जन जिलों के कप्तान बदले, देखें ट्रांसफर लिस्ट

योगी सरकार ने मेरठ सहित आधा दर्जन जिलों के कप्तान बदले, देखें ट्रांसफर लिस्ट

योगी सरकार ने सोमवार देर रात 9 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। इनमें कई जिलों के कप्तान बदल दिए गए हैं। मेरठ, मुरादाबाद, जौनपुर, अमरोहा, बांदा और कौशाम्बी के पुलिस कप्तान बदले गए। जौनपुर और अमरोहा एसपी को मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। योगी सरकार ने सोमवार देर रात 9 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। इनमें कई जिलों के कप्तान बदल दिए गए हैं। मेरठ, मुरादाबाद, जौनपुर, अमरोहा, बांदा और कौशाम्बी के पुलिस कप्तान बदले गए। जौनपुर और अमरोहा एसपी को मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है।

पढ़ें :- Tirupati Laddoos : तिरुमला तिरुपति मंदिर के लड्डू में बीफ फैट-फिश ऑयल, नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के टेस्ट में कंफर्म

ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार प्रभाकर चौधरी को एसएसपी मेरठ की कमान सौंपी गई है, वहीं पवन कुमार को एसएसपी मुरादाबाद बनाया गया है। बता दें पवन कुमार अभी तक पुलिस मुख्यालय से संबद्ध चल रहे थे। वहीं प्रभाकर चौधरी मुरादाबाद की कमान संभाल रहे थे।

इसी तरह से मेरठ के एसएसपी अजय साहनी को जौनपुर एसपी पद पर भेजा गया है। वहीं जौनपुर में अब तक तैनात एसपी राज करण नैय्यर को डीजीपी मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है, जबकि सिद्धार्थ शंकर मीणा, एसपी बांदा, पद से एसपी रेलवे प्रयागराज पद पर भेजे गए हैं। 15वीं वाहिनी पीएसी, आगरा की सेनानायक आईपीएस पूनम एसपी अमरोहा बनाई गई हैं, जबकि कौशाम्बी के एसपी रहे अभिनन्दन को एसपी बांदा पद पर भेजा गया है। उनकी जगह राधेश्याम को एसपी कौशाम्बी की कमान सौंपी गई है। राधेश्याम अभी तक एसपी नियम व ग्रंथ की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। एसपी अमरोहा, सुनीति को डीजीपी मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है।

आईपीएस ट्रांसफर लिस्ट

पढ़ें :- चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के नये परिसर के उन्नाव जिले में स्थापना पर लगी अंतिम मुहर, योगी सरकार दे चुकी है मंजूरी

 

यूपी में 9 आईपीएस अफ़सरों का तबादला

एसएसपी मेरठ अजय साहनी को एसपी जौनपुर

एसएसपी मुरादाबाद प्रभाकर चौधरी को मेरठ का एसएसपी

पवन कुमार एसएसपी मुरादाबाद

पढ़ें :- UP Board Exam 2025 : ऑनलाइन परीक्षा केंद्र निर्धारण की समय-सारिणी जारी, 25 सितम्बर तक परीक्षा केन्द्र के लिए करें आवेदन

पूनम को एसपी अमरोहा

अभिनन्दन को एसपी बांदा

राधेश्याम एसपी कौशाम्बी

एसएस मीणा एसपी रेलवे प्रयागराज

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...