HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. योगी सरकार ने 10 आईपीएस का किया तबादला, जानें कहां मिली तैनाती?

योगी सरकार ने 10 आईपीएस का किया तबादला, जानें कहां मिली तैनाती?

योगी सरकार ने गुरुवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 10 का तबादला कर दिया है।मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय से पुलिस मुख्यालय से संबद्ध अफसरों को तैनाती दी गई है। इनमें आईपीएस वैभव कृष्णा को भी तैनाती दी गई है। वह एसपी, सुरक्षा मुख्यालय पद पर भेजे गए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। योगी सरकार ने गुरुवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 10 का तबादला कर दिया है।मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय से पुलिस मुख्यालय से संबद्ध अफसरों को तैनाती दी गई है। इनमें आईपीएस वैभव कृष्णा को भी तैनाती दी गई है। वह एसपी, सुरक्षा मुख्यालय पद पर भेजे गए हैं।

पढ़ें :- नौतनवा के प्रत्येक वार्डो के जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा कंबल और साल–विधायक ऋषि त्रिपाठी

 

तबादला सूची के अनुसार विश्वजीत महापात्र डीजी सिविल डिफेंस बनाए गए, वहीं सतीश माथुर एडीजी रूल्स मैनुअल्स बने। इनके अलावा डीआईजी स्थापना और कानून व्यवस्था का काम देख रहे धर्मेंद्र सिंह बने डीआईजी, ट्रैफिक यूपी और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटीं अलंकृता सिंह एसपी 1090 बनाई गई हैं।

पढ़ें :- प्रेमानंद जी महाराज का नास्तिक भी करते हैं गुणगान, 17 साल पहले फेल चु​की किडनी का कर चुके हैं नामकरण, एक का कृष्ण और दूसरे का राधा नाम रखा

इनके अलावा वैभव कृष्णा को एसपी सुरक्षा मुख्यालय पद पर तैनाती दी गई है। वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए अखिलेश चौरसिया 11वीं पीएसी सीतापुर के सेनानायक होंगे। इसी तरह सुनील सिंह 10वीं पीएसी बाराबंकी के सेनानायक, मोहम्मद इमरान बने एसपी रेलवे झांसी, एन रविंदर बने एडीजी विजिलेंस और सुनील गुप्ता डीआईजी सुरक्षा वाईटल इंस्टालेशन बनाए गए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...