HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. योगी सरकार सरकारी दफ्तरों में खोलेगी ‘दीदी कैफे’ , मात्र ₹20 में मिलेगा नाश्ता व 40 रुपये में भोजन

योगी सरकार सरकारी दफ्तरों में खोलेगी ‘दीदी कैफे’ , मात्र ₹20 में मिलेगा नाश्ता व 40 रुपये में भोजन

इस महंगाई के दौर में 20 रुपये में बढ़िया और स्वादिष्ट नाश्ता मिलना मुश्किल है, लेकिन यदि आपको 20 रुपये में छोले-भटूरे, समोसे, चाउमीन, ब्रेड पकौड़ा, पैटीज, अमूल छाछ, कोल्ड ड्रिंक, चिप्स-नमकीन, कुल्हड़ चाय और पकौड़ी आदि मिले तो आपको कैसा लगेगा? कुछ ऐसी ही योजना यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) लेकर आई है जिसमें सभी सरकारी दफ्तरों में नाश्ते और भोजन के लिए दीदी कैफे (Didi Cafe)  खोला जाएगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। इस महंगाई के दौर में 20 रुपये में बढ़िया और स्वादिष्ट नाश्ता मिलना मुश्किल है, लेकिन यदि आपको 20 रुपये में छोले-भटूरे, समोसे, चाउमीन, ब्रेड पकौड़ा, पैटीज, अमूल छाछ, कोल्ड ड्रिंक, चिप्स-नमकीन, कुल्हड़ चाय और पकौड़ी आदि मिले तो आपको कैसा लगेगा? कुछ ऐसी ही योजना यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) लेकर आई है जिसमें सभी सरकारी दफ्तरों में नाश्ते और भोजन के लिए दीदी कैफे (Didi Cafe)  खोला जाएगा। इन कैंटीन के माध्यम से जहां महिलाओं को रोजगार मिलेगा, वहीं लोगों को सस्ते नाश्ते और खाने की सुविधा मिलेगी।

पढ़ें :- बीजेपी राज में गुनाह करने वाले बेखौफ कर रहे हैं अपराध : अखिलेश यादव

खास बात है कि दीदी कैफै (Didi Cafe) में शुद्धता के साथ कम दाम में खाने-पीने की चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए प्रयागराज में काम शुरू भी हो चुका है। सबसे पहला कॉफी सीएमओ दफ्तर में खोला जाएगा। इसका संचालन स्वयं सहायता समूह की महिलाएं खुद करेंगी। दरअसल, राज्य सरकार इसे दीनदयाल अंत्योदय योजना (Dindayal Antyodaya Yojana) के राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन ( NULM ) के तहत शुरू करेगा। नगर निगम, डूडा की ओर से इसकी पहल शुरू की जा चुकी है।

दीदी कैफे में 40 रुपये में मिलेगा भोजन

सरकारी कार्यालयों में खोले जाने वाले दीदी कैफे (Didi Cafe)  में मिलने वाली खाद्य सामग्री की कीमत बेहद सस्ती होगी। प्रयागराज की स्वयं सहायता समूह की प्रमुख सोनालिका बताती हैं कि यहां चाऊमीन, छोला भटूरा, छोला चावल, मात्र 20 रुपये में उपलब्ध कराए जाएंगे। जबकि, कढ़ी-चावल, दाल-चावल 40 रुपये में,राजमा-चावल 50 रुपये में, मूंग की दाल 30 रुपये, कुल्हड़ चाय 10 रुपये, समोसा प्रति नग पांच रुपये, दलिया खिचड़ी 40 रुपये प्लेट में मिलेगा।

बता दें कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन ( NULM ) के तहत गठित महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को समृद्ध बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है। इसके लिए प्रदेश के सभी 16 नगर निगम वाले शहरों में ”दीदी कैफे” (Didi Cafe) की शुरूआत की जाएगी। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर वाराणसी में इसकी शुरूआत हो चुकी है। इस कैफे का संचालन महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा ही किया जाएगा। नगर विकास विभाग (Urban Development Department) ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही इसका शुभारंभ किया जाएगा।

पढ़ें :- योगी सरकार का राज्य कर्मचारियों को दिवाली तोहफा, बोनस देने के फैसले को दी मंजूरी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...