यूपी (UP) के आबकारी मंत्री (Excise Minister) ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है। रामनगरी अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र (84 Kosi Parikrama Area) में शराब की बिक्री पूर्णरूप से प्रतिबंधित रहेगी। पहले से मौजूद सभी दुकानों को हटाकर दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जाएगा।
अयोध्या। यूपी (UP) के आबकारी मंत्री (Excise Minister) ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है। रामनगरी अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र (84 Kosi Parikrama Area) में शराब की बिक्री पूर्णरूप से प्रतिबंधित रहेगी। पहले से मौजूद सभी दुकानों को हटाकर दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जाएगा। बता दें कि आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल (Excise Minister Nitin Agarwal) राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव (General Secretary of Ram Mandir Trust) चंपत राय (Champat Rai)से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि श्रीराम मंदिर क्षेत्र को पहले से ही मदिरा मुक्त किया जा चुका है। अब 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र (84 Kosi Parikrama Area) को मद्य निषेध घोषित किया गया है। इस क्षेत्र की सभी दुकानें हटाई जाएंगी।
आबकारी मंत्री (Excise Minister) ने साफ किया है कि यह प्रतिबंध पूरे अयोध्या महानगर क्षेत्र (Ayodhya Metropolitan Area) पर लागू नहीं है। केवल 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र (84 Kosi Parikrama Area) में लागू होगा। नगर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) की तैयारियां जोरों पर चल रही है जिसकी वजह से अयोध्या में प्रदेश के मंत्रियों के साथ ही आला अधिकारियों का जमावड़ा लग रहा है। प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आ रहे हैं। इसके पहले 30 दिसंबर को पीएम मोदी (PM Modi) श्रीराम एयरपोर्ट (Shriram Airport) का उद्घाटन करने अयोध्या आएंगे। प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) को ऐतिहासिक बनाने के लिए डबल इंजन की सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है।