HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. योगी सरकार के फैसले से शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप, 44 डीआईओएस समेत 100 से ज्यादा अधिकारियों को भेजा नोटिस

योगी सरकार के फैसले से शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप, 44 डीआईओएस समेत 100 से ज्यादा अधिकारियों को भेजा नोटिस

यूपी (UP) की योगी सरकार (Yogi Government) राजकीय व सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में पठन-पाठन व सुविधाएं सुधारने के लिए नियमित निरीक्षण करवा रही है। लेकिन, कई मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, उप निदेशक व डीआईओएस इसमें रुचि नहीं ले रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) की योगी सरकार (Yogi Government) राजकीय व सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में पठन-पाठन व सुविधाएं सुधारने के लिए नियमित निरीक्षण करवा रही है। लेकिन, कई मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, उप निदेशक व डीआईओएस इसमें रुचि नहीं ले रहे हैं। इस पर विभाग ने लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, बाराबंकी, सुल्तानपुर समेत 44 जिलों के डीआईओएस (44 DIOS) सहित 100 से ज्यादा अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है।

पढ़ें :- यूपी में अवैध बूचड़खानों को बंद करने और धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में मांस बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फरमान जारी

अधिकारियों को निरीक्षण कर परख एप पर निरीक्षण आख्या भी अपलोड करने के निर्देश हैं। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, मंडलीय उप शिक्षा निदेशक, डीआईओएस द्वितीय, जिला समन्वयकों को दस-दस व डीआईओएस को 20 विद्यालयों का मासिक निरीक्षण करना है। जनवरी में अधिकतर संबंधित अधिकारियों ने विद्यालयों का निरीक्षण नहीं किया है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव (Director of Secondary Education Dr. Mahendra Dev) ने ऐसे मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, उप शिक्षा निदेशक, छह जिलों के डीआईओएस द्वितीय व 51 जिलों के जिला समन्वयक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा है कि निरीक्षण न करने का औचित्य सहित कारण उपलब्ध कराएं। आगे लक्ष्य के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निरिक्षण कराना सुनिश्चित करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...