HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे योगी, पीएम मोदी ने सीएम से की बात

महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे योगी, पीएम मोदी ने सीएम से की बात

प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार दोपहर बाद सेक्टर 19 में भीषण आग लग गई। इससे मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन किया और पूरी जानकारी ली। आग की लपटों और धुएं के गुबार को दूर से भी देखा जा सकता था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार दोपहर बाद सेक्टर 19 में भीषण आग लग गई। इससे मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन किया और पूरी जानकारी ली। आग की लपटों और धुएं के गुबार को दूर से भी देखा जा सकता था। आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया।

पढ़ें :- राष्ट्र के प्रति निष्ठावान व्यक्ति ही कर सकता है महाकुंभ जैसा बड़ा आयोजन : सीएम योगी

सीएम योगी ने न सिर्फ महाकुंभ क्षेत्र में आग लगने की घटना का संज्ञान लिया, बल्कि मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का जायजा भी लिया। महाकुंभ क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। वहीं, प्रयागराज पुलिस की तरफ से जारी बयान में किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने को कहा गया है। मेला क्षेत्र के डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि आग में किसी के झुलसने की कोई खबर नहीं है। आग सबसे पहले गीता प्रेस के टेंट में लगी, जिसके बाद उसके आसपास के 10 टेंट उसकी जद में आ गए। उन्होंने बताया कि किसी अखाड़े के टेंट में आग नहीं लगी है।

पीटीआई ने अखाड़ा पुलिस स्टेशन इंचार्ज भास्कर मिश्रा के हवाले से बताया कि महाकुंभ के सेक्टर 19 में सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से आग लगी और आगजनी की इस घटना में 18 टेंट जलकर राख हो गए। आग लगने की वजह से क्षेत्र में घना धुआं फैल गया, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ देर की मशक्कत के बाद फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। आग की घटना में किसी तरह का कोई नुकसान पहुंचने की खबर फिलहाल नहीं मिली है।

बताया जा रहा है कि सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से यह आग लगी है। इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है। हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और तुरंत ही आग पर काबू पा लिया गया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...