प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार दोपहर बाद सेक्टर 19 में भीषण आग लग गई। इससे मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन किया और पूरी जानकारी ली। आग की लपटों और धुएं के गुबार को दूर से भी देखा जा सकता था।
प्रयागराज। प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार दोपहर बाद सेक्टर 19 में भीषण आग लग गई। इससे मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन किया और पूरी जानकारी ली। आग की लपटों और धुएं के गुबार को दूर से भी देखा जा सकता था। आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया।
सीएम योगी ने न सिर्फ महाकुंभ क्षेत्र में आग लगने की घटना का संज्ञान लिया, बल्कि मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का जायजा भी लिया। महाकुंभ क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। वहीं, प्रयागराज पुलिस की तरफ से जारी बयान में किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने को कहा गया है। मेला क्षेत्र के डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि आग में किसी के झुलसने की कोई खबर नहीं है। आग सबसे पहले गीता प्रेस के टेंट में लगी, जिसके बाद उसके आसपास के 10 टेंट उसकी जद में आ गए। उन्होंने बताया कि किसी अखाड़े के टेंट में आग नहीं लगी है।
VIDEO | Prayagraj: UP CM Yogi Adityanath (@myogiadityanath) at the Maha Kumbh area where a fire broke out earlier today. #MahaKumbh2025 #Kumbh2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/Wpb3ZGWwt0
— Press Trust of India (@PTI_News) January 19, 2025
पढ़ें :- India-US Trade: भारत-अमेरिका के बीच दोगुना होगा व्यापार, मोदी-ट्रंप ने तय किया 500 बिलियन डॉलर का लक्ष्य
पीटीआई ने अखाड़ा पुलिस स्टेशन इंचार्ज भास्कर मिश्रा के हवाले से बताया कि महाकुंभ के सेक्टर 19 में सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से आग लगी और आगजनी की इस घटना में 18 टेंट जलकर राख हो गए। आग लगने की वजह से क्षेत्र में घना धुआं फैल गया, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ देर की मशक्कत के बाद फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। आग की घटना में किसी तरह का कोई नुकसान पहुंचने की खबर फिलहाल नहीं मिली है।
बताया जा रहा है कि सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से यह आग लगी है। इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है। हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और तुरंत ही आग पर काबू पा लिया गया।