3 जनवरी को US में रहने वाले एक भारतीय टैक्सी ड्राइवर पर हमला को हुआ था। जिसको लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी पुलिस विभाग ने दी है। हमलावर का नाम मोहम्मद हसनैन बताया जा रहा है।
अमेरिका। 3 जनवरी को US में रहने वाले एक भारतीय टैक्सी ड्राइवर पर हमला को हुआ था। जिसको लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी पुलिस विभाग ने दी है। हमलावर का नाम मोहम्मद हसनैन बताया जा रहा है।
हसनैन पर हेट क्राइम के रूप में थर्ड डिग्री में हमला और सेकेंड डिग्री में गंभीर उत्पीड़न का आरोप लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हसनैन ने ड्राइवर को कई घूंसे मारे और धक्का देते हुए ड्राइवर को नीचा दिखाने की कोशिश की।
गौरतलब है कि पीड़ित सिख शख्स ने सिख गठबंधन को बयान देते हुए कही कि मैं कानून प्रवर्तन, सिख गठबंधन और समुदाय के उन सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने इस मुश्किल वक्त में मेरी मदत की।