1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Yuvraj Singh-Stuart Broad : कभी युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड का करियर खत्म करनेवाला किया था काम! अब रिटायरमेंट पर कह दी बड़ी बात

Yuvraj Singh-Stuart Broad : कभी युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड का करियर खत्म करनेवाला किया था काम! अब रिटायरमेंट पर कह दी बड़ी बात

लंदन में इंग्लैंड (England) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच एशेज सीरीज के 5वां मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ब्रॉड की ओर से अचानक संन्यास के ऐलान से हर कोई हैरान है। हालांकि दुनियाभर के कई दिग्गज क्रिकेटरों ने उन्हें अपनी शुभमनाएं दीं। इसी कड़ी में भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी ब्रॉड के संन्यास पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

By Abhimanyu 
Updated Date

Yuvraj Singh-Stuart Broad : लंदन में इंग्लैंड (England) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच एशेज सीरीज के 5वां मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ब्रॉड की ओर से अचानक संन्यास के ऐलान से हर कोई हैरान है। हालांकि दुनियाभर के कई दिग्गज क्रिकेटरों ने उन्हें अपनी शुभमनाएं दीं। इसी कड़ी में भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी ब्रॉड के संन्यास पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

पढ़ें :- भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के घर नकदी और कैश चोरी, मां ने दर्ज कराई शिकायत

स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के संन्यास पर प्रतिक्रिया देते हुए युवराज सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘प्रशंसा स्वीकार करना स्टुअर्ट ब्रॉड…सबसे बेहतरीन और सबसे खतरनाक लाल गेंद गेंदबाजों में से एक और एक वास्तविक किंवदंती, एक अविश्वसनीय टेस्ट करियर के लिए बधाई! आपकी यात्रा और दृढ़ संकल्प अत्यंत प्रेरणादायक रहे हैं। अगले चरण के लिए शुभकामनाएँ ब्रॉडी!’ युवराज सिंह ही वह खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) की गेंदबाजी के खिलाफ छह गेंदों पर छक्के जड़े थे। जिसके बाद ब्रॉड की चौतरफा आलोचना हुई। वहीं, आज तक उन्हें ट्रोल किया जाता रहा है।


बता दें कि 37 साल के स्टुअर्ट ब्रॉड का काफी लंबा क्रिकेट करियर रहा है। उन्होंने 2006 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था और करीब 17 साल तक इंग्लैंड के लिए अपना योगदान दिया। अपना 167 टेस्ट मैच खेल रहे ब्रॉड के नाम अभी तक 602 विकेट हैं। मौजूदा एशेज सीरीज 2023 में उन्होंने 600 विकेट लेने का कारनामा किया था। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में उनसे आगे सिर्फ मुरलीधरन, शेन वॉर्न, जेम्स एंडरसन और अनिल कुंबले ही हैं।

स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने इंग्लैंड (England) के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 2016 में खेला था, 121 वनडे में 178 विकेट उनके नाम हैं। जबकि वह 2010 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले इंग्लैंड टीम का वह हिस्सा रहे, टी-20 करियर में 56 मैचों में 65 विकेट उनके नाम हैं। टेस्ट में उनका करियर काफी लंबा रहा और मौजूदा समय में वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच खेलते थे, उन्होंने टेस्ट में बल्लेबाजी से भी अपनी छाप छोड़ी। टेस्ट में ब्रॉड ने एक शतक और 13 फिफ्टी की मदद से 3656 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में अभी तक 602 विकेट लिये हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...