HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. एमपी में गर्मी के तेवर, बारिश की भी संभावना

एमपी में गर्मी के तेवर, बारिश की भी संभावना

भोपाल। मध्यप्रदेश में गर्मी ने अपना रूख दिखाना शुरू कर दिया है तो वहीं मौसम विभाग ने सूबे के कुछ इलाकों में आज और आगामी दो दिनों में बारिश होने की संभावना जताई है।

By Shital Kumar 
Updated Date

मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में गर्मी के तीखे तेवर के बीच बादल छाने लगे हैं। मौसम विभाग ने आज ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग में बारिश के आसार हैं। ऐसे में उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, भिंड, मुरैना और श्योपुर में बारिश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश में गर्मी के तीखे तेवर बरकरार हैं।

पढ़ें :- खुले जंगल में चीतों की संख्या बढ़कर 17 हो गई

इसी क्रम में दिन का सबसे अधिक तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस तापमान नर्मदापुरम में दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। रात का सबसे कम 15.2 डिग्री सेल्सियस तापमान मंडला में रिकॉर्ड किया गया। हिल स्टेशन पचमढ़ी में रात का पारा 15 डिग्री सेल्सियस पर रहा। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। उत्तर-पूर्वी राजस्थान एवं उससे लगे दक्षिणी हरियाणा पर भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...