HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. उत्तर प्रदेश के ललितपुर में जैन मंदिर से 16 प्राचीन मूर्तियां और चांदी के चार छत्र चोरी

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में जैन मंदिर से 16 प्राचीन मूर्तियां और चांदी के चार छत्र चोरी

उत्तर प्रदेश के ललितपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां चोरों में प्रचीन जैन मंदिर से पार्श्वनाथ भगवान सहित 16 मूर्तियां और चांदी के चार छत्र चोरी कर ले गए। इस घटना के बाद से महकमें में हंड़कंप मच गया है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां चोरों में प्रचीन जैन मंदिर से पार्श्वनाथ भगवान सहित 16 मूर्तियां और चांदी के चार छत्र चोरी कर ले गए। इस घटना के बाद से महकमें में हंड़कंप मच गया है।

पढ़ें :- नौतनवा में नष्ट किए चाइनीज लहसुन की मची लूट,खोद-खोदकर उठा ले गए लोग

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अफसरों ने मंदिर प्रांगण का जायजा लिया ओर चोरों की तलाश शुरू कर दी। चोरी की वारदात से जैन समाज में आक्रोश  का माहौल पैदा हो गया है।

बताया जा रहा है कि नाराहट थाने की ग्राम पंचायत पारौल स्थित जैन मंदिर में पयूर्षण पर्व पर धार्मिक कार्यक्रम चल रहे हैं। प्रतिदिन की तरह शनिवार देर शाम पूजन अर्चन के बाद मंदिर में ताला लगाकर रमेश कुमार जैन अपने घर चले गए। सोमवार सुबह मंदिर पहुंचे माली को दरवाजे के ताले टूटे और मूर्तियां नदारत मिली तो वह रमेश कुमार जैन के घर पहुंचा और इसकी जानकारी दी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...