बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Bollywood Actress Nora Fatehi) 200 करोड़ रुपये (200 Crore Money) की ठगी के मामले में सोमवार 31 जुलाई को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) पहुंची हैं। बता दें कि नोरा फतेही (Nora Fatehi) से इस मामले में पुलिस कई बार पूछताछ कर चुकी है।
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Bollywood Actress Nora Fatehi) 200 करोड़ रुपये (200 Crore Money) की ठगी के मामले में सोमवार 31 जुलाई को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) पहुंची हैं। बता दें कि नोरा फतेही (Nora Fatehi) से इस मामले में पुलिस कई बार पूछताछ कर चुकी है। मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में नोरा फतेही (Nora Fatehi) ईडी (ED) के निशाने पर हैं। नोरा फतेही (Nora Fatehi) पर भी सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) से महंगे तोहफे लेने का आरोप है।
200 Crore Money Laundering Case: Bollywood actress Nora Fatehi reached Patiala House Court for hearing, know what is the whole matter? pic.twitter.com/PBYv6WN3fl
— santosh singh (@SantoshGaharwar) July 31, 2023
सुकेश चंद्रशेखर केस (Sukesh Chandrasekhar Case) और 200 करोड़ रुपये की ठगी मामले में बॉलीवुड की कई सारी बड़ी एक्ट्रेस के नाम सामने आए। इनमें नोरा फतेही के अलावा जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) का नाम भी शामिल है। बताया जा रहा है कि बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) के संपर्क में थीं।
नोरा, जैकलिन पर सुकेश से महंगे तोहफे लेने का आरोप
प्रवर्तन निदेशालय (ED) महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Mastermind Sukesh Chandrasekhar) से जुड़े 200 करोड़ की ठगी के मामले की जांच कर रहा है, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Bollywood Actress Nora Fatehi) से लगातार पूछताछ की गई है। ईडी ने अपनी चार्जशीट दाखिल करते हुए कहा था कि जैकलिन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) और नोरा फतेही ने सुकेश चंद्रशेखर से कई महंगे तोहफे लिए हैं। साथ ही ईडी ने कहा था कि दिसंबर 2020 में नोरा फतेही ने सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) से बीएमडब्ल्यू कार उपहार में ली थी, जो महबूब खान के नाम से रजिस्टर थी। हालांकि इस मामले में जैकलीन को जमानत मिल गई थी।
जैकलीन के खिलाफ मानहानि का मुकदमा
वहीं इससे पहले नोरा ने जैकलीन के खिलाफ दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में मानहानि का मुकदमा दायर किया था। साथ ही नोरा ने इस मामले में कई मीडिया हाउस पर भी मानहानि का केस किया था। नोरा फतेही ने आरोप लगाया कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर(Sukesh Chandrasekhar) से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में उनका नाम जबरन इस्तेमाल किया गया। अभिनेत्री ने कहा कि सुकेश से उनका कोई सीधा संपर्क नहीं था। वो सुकेश की पत्नी लीना मारिया पॉल के जरिए सुकेश को जानती थीं। साथ ही नोरा ने सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) से गिफ्ट्स लेने का खंडन किया था।