HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. श्री जय नारायण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 38 शिक्षक प्रोफेसर के पद पर हुए प्रोन्नत

श्री जय नारायण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 38 शिक्षक प्रोफेसर के पद पर हुए प्रोन्नत

श्री जय नारायण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गत 29, 30 जून व दो जुलाई को महाविद्यालय के प्राचार्य कार्यालय में सम्पन्न हुई। सीएएस प्रमोशन की बैठक में सोलह विभागों के 38 शिक्षक प्रोफेसर के पद पर प्रोन्नत हुए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। श्री जय नारायण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गत 29, 30 जून व दो जुलाई को महाविद्यालय के प्राचार्य कार्यालय में सम्पन्न हुई। सीएएस प्रमोशन की बैठक में सोलह विभागों के 38 शिक्षक प्रोफेसर के पद पर प्रोन्नत हुए।

पढ़ें :- UP News: नवोदय विद्यालय की स्टूडेंट को धमकाती थीं सीनियर छात्राएं! हॉस्टल में फंदे से लटका मिला शव

बैठक में वर्तमान प्राचार्य डॉ. मीता साह, अर्थशास्त्र विभाग से डॉ. भारती पाण्डेय, डॉ. हिलाल अहमद, समाजशास्त्र विभाग से डॉ. विनोद चन्द्र, डॉ. रितु घोष, डॉ.अनीता बाजपेयी, डॉ. शमामा मिर्जा, हिन्दी विभाग से डॉ. नलिन रंजन सिंह, डॉ. अनिल कुमार त्रिपाठी, डॉ. वन्दना श्रीवास्तव, अंग्रेजी विभाग से डॉ. सुधीर चन्द्र हजेला, डॉ.सिद्धार्थ सिंह, डॉ. चितवन वर्मा, प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग से डॉ. नीलिमा पाण्डेय, शिक्षाशास्त्र विभाग से डॉ. रश्मि सोनी, राजनीतिशास्त्र विभाग से डॉ. बृजेश चन्द्र मिश्र, संस्कृत विभाग से डॉ. नमिता निगम, बीएड विभाग से डॉ. पायल गुप्ता, डॉ. प्रवीण कुमार, वाणिज्य विभाग से डॉ. कौशल किशोर शुक्ल, डॉ. अरूण कुमार मिश्र, डॉ. अजय शुक्ल, डॉ. सुरेन्द्र कुमार चौहान, डॉ. बलवन्त सिंह, गणित विभाग से डॉ. देबांगना राजपूत, भौतिकशास्त्र विभाग से डॉ. राजीव मिश्र, डॉ.अलका शर्मा, रसायनशास्त्र विभाग से डॉ. निरंजनी चौरसिया, डॉ. निहारिका वर्मा, डॉ. सरिता चौहान, डॉ. कल्पना सिंह, डॉ. सुमित्रा मौर्या, डॉ. डीके अवस्थी, जन्तुशास्त्र विभाग से डॉ. पुष्पा विश्वकर्मा, वनस्पतिशास्त्र विभाग से डॉ. आरके पाण्डेय, डॉ. विवेक सिंह, डॉ. एमपी वीर विक्रम सिंह, विधि विभाग से डॉ. लिली श्रीवास्तव प्रोफेसर पद पर प्रोन्नत हुए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...