1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. 4th Gen Swift crash test :  Japan NCAP क्रैश टेस्ट में 2024 सुजुकी स्विफ्ट को मिली 4 स्टार रेटिंग , जानें कितने अंक मिले

4th Gen Swift crash test :  Japan NCAP क्रैश टेस्ट में 2024 सुजुकी स्विफ्ट को मिली 4 स्टार रेटिंग , जानें कितने अंक मिले

मारुति सुजुकी 4th Gen Swift जापान में लॉन्च कर चुकी है। अब कंपनी इस गाड़ी को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में Japan NCAP में नई स्विफ्ट का क्रैश टेस्ट किया गया है, जिसमें कार ने 5 में से 4 स्टार रेटिंग हासिल की है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

4th Gen Swift crash test : मारुति सुजुकी 4th Gen Swift जापान में लॉन्च कर चुकी है। अब कंपनी इस गाड़ी को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में Japan NCAP में नई स्विफ्ट का क्रैश टेस्ट किया गया है, जिसमें कार ने 5 में से 4 स्टार रेटिंग हासिल की है।

पढ़ें :- New Generation Maruti Swift : नई स्विफ्ट में तीन-सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है , इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे

टायर प्रेशर मॉनिटर
ग्लोबल-स्पेस स्विफ्ट में एलईडी हैडलाइट्स और टेल-लाइट्स, एलईडी डीआरएल, 16 इंच के अलॉय व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस एप्पल कारप्ले के साथ 9-इंच टचस्क्रीन, 6-एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटर, हिल होल्ड कंट्रोल के साथ-साथ लेन कीपिंग असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। भारत-स्पेक स्विफ्ट में भी यही फीचर्स मिलने की उम्मीद की जा रही है।

सुजुकी स्विफ्ट का कुल स्कोर 197 में से 177.80 अंक था, जिसमें टक्कर सुरक्षा प्रदर्शन में 81 प्रतिशत स्कोर था। 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से किए जा रहे फुल-रैप फ्रंटल कोलिजन टेस्ट में स्विफ्ट के ड्राइवर की सीट को 5 में से 4 स्टार दिए गए, जबकि फ्रंट पैसेंजर साइड ने पूरे पांच अंक हासिल किए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...