1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेरठ में एक के बाद एक 5 धमाके, मकान की छत और दीवारें उड़ी; इलाके में फैली दहशत

मेरठ में एक के बाद एक 5 धमाके, मकान की छत और दीवारें उड़ी; इलाके में फैली दहशत

Meerut Blast: यूपी के मेरठ में मंगलवार दोपहर एक के बाद एक 5 धमाके हुए। जिसमें एक मकान की छत और दीवारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई। धमाके इतने ज्यादा तेज थे कि पूरी इलाके में दहशत फैल गयी। इस घटना में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। वहीं, पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Meerut Blast: यूपी के मेरठ में मंगलवार दोपहर एक के बाद एक 5 धमाके हुए। जिसमें एक मकान की छत और दीवारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई। धमाके इतने ज्यादा तेज थे कि पूरी इलाके में दहशत फैल गयी। इस घटना में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। वहीं, पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।

पढ़ें :- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर नव दंपत्ति का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर हुई वसूली, सीएम योगी तक पहुंची शिकायत

जानकारी के अनुसार, मेरठ जिले के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जाहिदीयान में बुढ़ाना गेट चौकी से 100 मीटर दूर स्थित एक मकान में मंगलवार करीब 11:45 बजे विस्फोट हुए। धमाके इतने तेज थे कि बुढ़ाना गेट चौकी तक इलाका दहल गया और धमाके की आवाज सुनाई दी। पांच धमाकों से पूरा इलाका सहम गया। बताया जा रहा है कि विस्फोटक सामग्री गंधक और पोटाश में धमाका होने के कारण मकान की छत और दीवारें उड़ गई।

यह घटना शादाब और शाहीन नाम के शख्स के मकान में हुई। दोनों भाई ई रिक्शा चलाने और शादी समारोह में आतिशबाजी का काम करते हैं। बताया जा रहा है कि घर की छत पर विस्फोटक भरके रखा था और कुछ पटाखे भी सुखाने के लिए रखे थे। इस दौरान एक के बाद एक धमाके होने शुरू हो गए। जिसे सुनकर मोहल्ले में दहशत फैल गयी। इसके कुछ देर बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं।

घटना के बाद मकान मालिक घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम भी बुलाकर मौके पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। मौके से पुलिस ने कुछ विस्फोटक सामग्री और पटाखे बरामद किए हैं। हादसे में एक बच्ची चोटिल बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि धमाकों के पीछे की सच्चाई का पता लगाया जा रहा है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह ने बताया, “कोतवाली थाना क्षेत्र के बुढ़ाना गेट पर एक मकान में विस्फोट की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि मकान की ऊपरी मंजिल की छत गिर गई है। एक लड़की घायल हो गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मकान में रहने वाले लोग फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।”

पढ़ें :- क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए आर्मी ने फ्यूल सप्लाई चेन में बायो- डीजल को किया शामिल, जनरल पुष्पेंद्र पाल सिंह ने दिखाई हरी झंडी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...