Five people from Ballia stranded in Tehran: ईरान और इजरायल के बीच चल रही भीषण युद्ध के बीच कई देश अपने नागरिकों को प्रभावित क्षेत्रों से बाहर निकालने में जुटे हुए हैं। केंद्र की मोदी सरकार ऑपरेशन सिंधु के तहत अपने नागरिकों को वापस ला रही है। इसी बीच यूपी के बलिया जिले के पांच लोगों के ईरान की राजधानी तेहरान फंसे हुए हैं। जिनकी वतन वापसी के लिए समाजवादी पार्टी के सांसद सांसद सनातन पांडेय ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर मामले में आवश्यक कार्रवाई की अपील की है।
Five people from Ballia stranded in Tehran: ईरान और इजरायल के बीच चल रही भीषण युद्ध के बीच कई देश अपने नागरिकों को प्रभावित क्षेत्रों से बाहर निकालने में जुटे हुए हैं। केंद्र की मोदी सरकार ऑपरेशन सिंधु के तहत अपने नागरिकों को वापस ला रही है। इसी बीच यूपी के बलिया जिले के पांच लोगों के ईरान की राजधानी तेहरान फंसे हुए हैं। जिनकी वतन वापसी के लिए समाजवादी पार्टी के सांसद सांसद सनातन पांडेय ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर मामले में आवश्यक कार्रवाई की अपील की है।
जानकारी के अनुसार, बलिया जिले के रसड़ा कस्बे के सैयद असद अली बकर, सैयद मोहम्मद मुजतबा हुसैन, सैयद मोहम्मद अन, शमा जहां और सैयद नज्मुसकिब धार्मिक यात्रा पर ईरान गए हैं। लेकिन, इजरायल के साथ युद्ध के कारण वे ईरान की राजधानी तेहरान में ही फंस गए हैं। उनके परिवार के सदस्य अतीफ ने बताया कि सभी सदस्य 25 मई को जियारत करने के लिए इराक के बाद ईरान पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि रसड़ा कस्बे के मशीउररहमान भी इनके साथ ही गए और वह इराक से सात जून को भारत लौट आए। लेकिन, उनके परिवार के लोग नहीं लौट पाए।
फिलहाल, पांचों लोग तेहरान के एक होटल में सुरक्षित हैं। उनका परिवार सभी लोगों के सकुशल वतन वापसी की दुआएं कर रहा है। इस बीच, स्थानीय सांसद सनातन पांडेय ने शनिवार को विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर तेहरान में फंसे इन पांच लोगों की सकुशल भारत वापसी के लिए आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया है। सांसद ने कहा कि सभी लोग तेहरान में फंस गए हैं। युद्ध के कारण विमान सेवा बंद है, जिससे उनके भारत आने की संभावना दिखाई नहीं दे रही है। साथ ही उन्होंने भारत सरकार से मदद की अपील की है।