1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी संवर्ग के 52 आईपीएस अधिकारियों को मिला नये साल पर प्रमोशन का तोहफा,देखें लिस्ट

यूपी संवर्ग के 52 आईपीएस अधिकारियों को मिला नये साल पर प्रमोशन का तोहफा,देखें लिस्ट

उत्तर प्रदेश संवर्ग के 52 आईपीएस अधिकारियों को नये साल के तोहफे के रूप में मिला प्रमोशन है। 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपेश जुनेजा डीजी पद पर प्रमोट किए गए हैं। वर्ष-2000 बैच के 03 अधिकारी लक्ष्मी सिंह, प्रशान्त कुमार-।। एवं निलाब्जा चोधरी को एडीजी के पद पर प्रमोशन मिला है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश संवर्ग के 52 आईपीएस अधिकारियों को नये साल के तोहफे के रूप में मिला प्रमोशन है। 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपेश जुनेजा डीजी पद पर प्रमोट किए गए हैं। वर्ष-2000 बैच के 03 अधिकारी लक्ष्मी सिंह, प्रशान्त कुमार-।। एवं निलाब्जा चोधरी को एडीजी के पद पर प्रमोशन मिला है।

पढ़ें :- शादी के नौ दिन बाद पति और ससुराल वालों को चकमा देकर फरार हुई दुल्हन, साथ में ले गई लाखों के जेवरात

वर्ष 2007 बैच के 09 आईपीएस अधिकारियों को डीआईजी से आईजी के पद पर प्रमोशन हुआ है। वर्ष 2011 बैच के 25 आईपीएस एसएसपी से डीआईजी के पद पर प्रमोशन मिला है। वर्ष 2012 बैच के 13 आईपीएस अधिकारियों को मिला एसपी से कालर बैण्ड एसएसपी के पद पर प्रमोशन मिला है।

पढ़ें :- 'MNREGA से गांधी जी का नाम क्यों हटा रहे? गुजरात में 'बापू' बहुत लोगो का है नाम...' कांग्रेस MP राजीव शुक्ला ने उठाए सवाल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...