HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. 69th National Film Awards : आलिया-कृति को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का मिला पुरस्कार, तो अल्लू अर्जुन बने बेस्ट एक्टर

69th National Film Awards : आलिया-कृति को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का मिला पुरस्कार, तो अल्लू अर्जुन बने बेस्ट एक्टर

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards) भारतीय कलाकारों के लिए हमेशा से खास रहा है। गुरुवार को दिल्ली में 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (69th National Film Awards) की घोषणा हुई, जिसमें देशभर के कलाकारों को सम्मानित किया गया है। भारतीय कलाकारों के लिए खास इन पुरस्कारों की घोषणा दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर से की गई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards) भारतीय कलाकारों के लिए हमेशा से खास रहा है। गुरुवार को दिल्ली में 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (69th National Film Awards) की घोषणा हुई, जिसमें देशभर के कलाकारों को सम्मानित किया गया है। भारतीय कलाकारों के लिए खास इन पुरस्कारों की घोषणा दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर से की गई।

पढ़ें :- आलिया के साथ सेल्फी ले रहे फैन की शर्ट पकड़कर घसीटने पर एक्ट्रेस ने बॉडीगार्ड को लगाई फटकार, जमकर हो रही हैं तारीफ

इस कार्यक्रम में बेस्ट एक्टर से लेकर सिंगर तक को सम्मानित किया गया। हर बार की तरह इस बार भी सभी की निगाहे बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड पर टिकी हुई थीं। इस साल बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और कृति सेनन (Kriti Sanon) ने अपने नाम किया। वहीं बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards)  अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने जीता।

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के 69वें संस्करण के विजेताओं की घोषणा गुरुवार (24 अगस्त) को नई दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में की गई। ये पुरस्कार वर्ष 2021 के लिए दिए गए। यह देश के सबसे प्रतिष्ठित और बहुप्रतीक्षित पुरस्कारों में से एक हैं। इस साल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में फिल्म ‘सरदार उधम’, ‘आरआरआर’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ का जलवा देखने को मिला। विक्की कौशल अभिनीत फिल्म ‘सरदार उधम’ ने पांच अवॉर्ड अपने नाम किए, जिनमें सबसे प्रमुख ‘बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म’ का अवॉर्ड रहा। फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार ने किया था।

इस पूरे कार्यक्रम में बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस के नाम पर हर किसी की निगाहें बनी रहीं और अब यह नाम भी सामने आ गए हैं। इस साल बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार दो अभिनेत्रियों को मिला है। आलिया भट्ट और कृति सेनन ने बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अपने नाम किया है। आलिया भट्ट को जहां फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में किए गए शानदार अभिनय के लिए पुरस्कृत किया गया, वहीं कृति सेनन ने फिल्म ‘मिमी’ के लिए यह अवॉर्ड अपने नाम किया। बेस्ट एक्टर की बात करें तो यह अवॉर्ड इस साल साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा: द राइज’ में अपने दमदार और शानदार अभिनय के लिए जीता।

बेस्ट प्लेबैक मेल का अवॉर्ड ‘आआरआर’ के ‘कोमुराम भीमुडो’ गाने के सिंगर काला भैरव को मिला, वहीं बेस्ट प्लेबैक फीमेल का अवॉर्ड श्रेया घोषाल ने अपने नाम किया। सर्वश्रेष्ठ सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड पंकज त्रिपाठी ने फिल्म ‘मिमी’ के लिए जीता और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए पल्लवी जोशी को मिला। जहां एक तरफ ‘सरदार उधम’ ने बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म का अवॉर्ड जीता और दूसरी ओर, आर माधवन की ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म श्रेणी में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है।

पढ़ें :- Paris Fashion Week 2024: पेरिस फैशन वीक में Alia Bhatt ने किया डेब्यू, तो ऐश्वर्या राय ने सादगी से लूटी महफिल

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...