HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. अब WhatsApp पर चेक करें ट्रेन के टिकट का PNR Status, पल-पल की मिलेगी लाइव अपडेट

अब WhatsApp पर चेक करें ट्रेन के टिकट का PNR Status, पल-पल की मिलेगी लाइव अपडेट

भारतीय रेल से आपको यात्रा करनी है , तो अब WhatsApp पर ही घर बैठे आपको ट्रेन से जुड़ी अहम जानकारियां मिल जाएंगी। दरअसल, मुंबई बेस्ड स्टार्टअप Railofy ने एक चैटबॉट तैयार किया है जो भारतीय रेल यात्रियों को वॉट्सऐप पर PNR status और रियल टाइम स्टेटस चेक करने की अनुमति देता है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली । भारतीय रेल से आपको यात्रा करनी है , तो अब WhatsApp पर ही घर बैठे आपको ट्रेन से जुड़ी अहम जानकारियां मिल जाएंगी। दरअसल, मुंबई बेस्ड स्टार्टअप Railofy ने एक चैटबॉट तैयार किया है जो भारतीय रेल यात्रियों को वॉट्सऐप पर PNR status और रियल टाइम स्टेटस चेक करने की अनुमति देता है।

पढ़ें :- महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान , बोले-मैं सीएम पद की रेस में नहीं

यह सुविधा उन लोगों के लिए बेहद काम की साबित हो सकती है, जो ट्रेन की डिटेल्स चेक करने के लिए कई सारे ऐप्स डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं। वॉट्सऐप पर पीएनआर और लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने के लिए आपको बस एक खास नंबर सेव करना होगा और चैटबॉट में 10 अंकों का PNR number दर्ज करना होगा। यहां हमने आपकी सुविधा के लिए वॉट्सऐप पर पीएनआर स्टेटस और ट्रेन की लाइव लोकेशन ट्रैक करने के लिए स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस बताया है।

स्टेप 1: अपने स्मार्टफोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में Railofy का ट्रेन इंक्वायरी नंबर (+91-9881193322) सेव करें।

स्टेप 2: अब, वॉट्सऐप खोलें और रेलोफी के चैटबॉट नंबर की चैट विंडो में जाएं जिसे आपने पहले सेव किया था।

 

पढ़ें :- OnePlus 13 लॉन्च होने पहले वनप्लस 12 की कीमतें हुईं धड़ाम; 11000 रुपये तक हुआ सस्ता!

स्टेप 3: अपनी ट्रेन का 10 अंकों का PNR number संभाल कर रखें। चैट विंडो में 10 अंकों का पीएनआर नंबर टाइप करें और Send पर टैप करें।

स्टेप 4: अब रेलोफी चैटबॉट आपको PNR status, train status and alerts जैसे डिटेल्स भेजेगा

 

स्टेप 5: चैटबॉट अब ऑटोमैटिकली आपको वॉट्सऐप पर ट्रेन का रियल-टाइम स्टेटस भेजता रहेगा।

पढ़ें :- Maha Kumbh 2025 : सीएम योगी ने महानायक अमिताभ बच्चन को बनाया ब्रांड एंबेसडर, महाकुंभ की महिमा का दुनिया में करेंगे बखान
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...