1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. VIDEO: भालू ने गलती से जंगल में खाया भांग का पत्ता, नशे में धुत होकर मचाया हुड़दंग, वीडियो देख हैरान हुए लोग

VIDEO: भालू ने गलती से जंगल में खाया भांग का पत्ता, नशे में धुत होकर मचाया हुड़दंग, वीडियो देख हैरान हुए लोग

आज तक आपने इंसान को भांग खा कर हंगामा करते और गिर पड़ते देखा होगा, लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देख कर सब कोई हैरान है। उत्तराखण्ड के जंगल में एक भालू ने गलती से भांग का पत्ता खा लिया और फिर नशे में धुत होकर जंगल में घूमने निकल गया। इस दौरान भालू कई बार गिरा, लेकिन नशे घुत होने के बाद भी वह हर बार खड़ा होता और फिर चलने लगता है।

By Satish Singh 
Updated Date

नई दिल्ली। आज तक आपने इंसान को भांग खा कर हंगामा करते और गिर पड़ते देखा होगा, लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देख कर सब कोई हैरान है। उत्तराखण्ड के जंगल में एक भालू ने गलती से भांग का पत्ता खा लिया और फिर नशे में धुत होकर जंगल में घूमने निकल गया। इस दौरान भालू कई बार गिरा, लेकिन नशे घुत होने के बाद भी वह हर बार खड़ा होता और फिर चलने लगता है।

पढ़ें :- उत्तराखंड में वन भूमि ‘लूट’ का क्या खेल? CJI ने स्वत: लिया संज्ञान, बोले- जंगल पर हो रहा कब्जा , लेकिन राज्य सरकार और अधिकारी बने रहे मूक दर्शक

उत्तराखंड के जंगलों में एक भालू भांग के पेड़ के पास बैठा होता है और पेड़ पर लगे पत्ते खाने लगता है। वीडियो में साफ देख सकते है कि वह पत्ते खाने के धीरे-धीरे नशे में आ जाता है। इसके बाद जब वह चलने की कोशिश करता है तो इधर-उधर लड़खड़ाता हुआ नजर आता है। भालू जैसे-जैसे आगे बढ़ने की कोशिश करता है, वह वैसे ही गिर जाता है। भालू का यह वीडियो देख कर हर कोई खूब मजे ले रहे हैं। वीडियो के कैप्शन के मुताबिक यह वीजियो उत्तराखंड के पिथौरागढ़ का है।

पढ़ें :- उत्तराखण्ड में खाई में गिरी बस, पांच की मौत 13 घायल, सभी यात्री गुजरात के रहने वाले

बता दे कि भालू के लिए भांग के पत्ते का सेवन करना बहुत ही खतरनाक है। भांग के पत्ते मे मौजूद नशीले तत्व भालू के दिमाग और ​नर्वस सिस्टम पर गहरा असर डालते है। भांग के पत्ते खाने के कारण उसका व्यवहार बदला सकता है। साथ ही भांग का पत्ता खाने के कारण उसकी मौत भी हो सकती है या वह पागल भी हो सकता है। भांग का पत्ता खाने के बाद भालू सुस्त, चक्कराया हुआ या बहुत आक्रामक हो सकता है। कई बार उसे संतुलन बनाए रखने में दिक्कत, चलने में परेशानी या बेहोशी जैसी हालत हो सकती है.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...