HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. आम आदमी को बड़ा झटका, फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम… जानिए आज का भाव

आम आदमी को बड़ा झटका, फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम… जानिए आज का भाव

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली:  29 दिन बाद देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज इनकी कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया है। नव वर्ष में पहली बार पेट्रोल के दाम में इजाफा हुआ है और देशभर के अलग-अलग राज्यों की बात की जाए तो पेट्रोल की कीमत में 24 से 26 पैसे और डीजल के दाम में 24 से 27 पैसे तक का इजाफा दर्ज किया गया है।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने SBI को फटकार लगाई, साइबर धोखाधड़ी के शिकार कस्टमर को 94,000 रुपये भुगतान करने का दिया आदेश

दिल्ली में पेट्रोल के दाम 26 पैसे बढ़कर 83.97 रुपये पर पहुंच चुके हैं और इसके साथ ही डीजल की बात करें तो दिल्ली में ये 25 पैसे महंगा होकर 74.12 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत बढ़कर 90 रुपये 60 पैसे पर जा पहुंची हैं और डीजल 80.78 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।

बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल का भाव 85.44 रुपये और डीजल का भाव 77.70 रुपये प्रति लीटर पर आ चुके हैं। वहीं चेन्नई में पेट्रोल के दाम 86.75 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं और डीजल 79.46 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। बेंगलुरु में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि हुई है और पेट्रोल के दाम 25 पैसे बढ़कर 86.79 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं। वहीं डीजल की कीमत 78.59 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं।

नोएडा में पेट्रोल 83.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 74.55 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंची हैं। देश में पिछली बार ईंधन के दाम में 8 दिसंबर को परिवर्तन हुआ था और उसके बाद आज नए साल के पहले प्राइस चेंज में पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 25 पैसे महंगे हुए हैं।

पढ़ें :- NSO : वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारत की विकास दर 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान,पिछली बार की तुलना में हुई बड़ी कटौती

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...