1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. बाबा साहेब की जयंती 14 अप्रैल को ‘तानाशाही हटाओ, संविधान बचाओ’ दिवस के तौर पर मनाएगी आप

बाबा साहेब की जयंती 14 अप्रैल को ‘तानाशाही हटाओ, संविधान बचाओ’ दिवस के तौर पर मनाएगी आप

सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सांसद संदीप पाठक और संजय सिंह भी इस बैठक में शामिल थे। केजरीवाल सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और गोपाल राय के अलावा आप नेता जैस्मिन शाह भी इस मीटिंग में थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। शराब घोटाला मामले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) के आवास पर बुधवार को लोकसभा चुनाव की रणनीतियों को लेकर अहम बैठक हुई है। इस बैठक में सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सांसद संदीप पाठक और संजय सिंह भी इस बैठक में शामिल थे। केजरीवाल सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और गोपाल राय के अलावा आप नेता जैस्मिन शाह भी इस मीटिंग में थे।

पढ़ें :- कन्हैया कुमार ने सुनीता केजरीवाल से की मुलाकात, कहा-चुने हुए मुख्यमंत्री को साजिशन जेल में डाल गया, जनता देगी जवाब

आप नेता गोपाल राय (AAP leader Gopal Rai) ने कहा कि सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने जेल में बंद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)  से मुलाकात की थी। इस दौरान केजरीवाल ने संदेश भेजा है कि आप कार्यकर्ता दिल्ली के लोगों की सेवा करें। गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती (Baba Saheb’s Birth Anniversary) को ‘तानाशाही हटाओ, संविधान बचाओ’ दिवस के तौर पर मनाएगी।

बताते चलें कि AAP ने हाल ही में ‘जेल का जवाब वोट से’ के नाम से अपना चुनावी कैंपेन चालाया है। इस अभियान के तहत आप के नेता दिल्ली में लोगों के घर-घर जाकर यह बता रहे हैं कि केजरीवाल को जेल में डाल दिया गया है और इस वक्त लोग उनके साथ खड़े रहें। इसके साथ ही लोगों को जेल का जवाब वोट की चोट से देने के लिए भी कहा जा रहा है।

आप सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) ने कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जेल में रहकर अपने परिवार, बूढ़े मां-बाप का हालचाल नहीं ले सकते। वो अपने वकीलों से मिलेंगे नहीं तो केस कैसे लड़ेंगे? अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को किस बात की सजा देना चाहते हो? उन्होंने दिल्ली की 2 करोड़ जनता की सेवा की। उन्होंने मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, बेहतर स्कूल और स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराई। क्या यही उनका जुर्म है? इसी अपराध की उन्हें सजा दी जा रही है?

आप सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) ने कहा कि अगर आज अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)  इस्तीफा दे दें तो यह लोग आम आदमी पार्टी को खत्म कर देंगे। हमारे नेताओं को जेल में डाल दिया जाएगा। पंजाब के मुख्यमंत्री, मंत्री जेल में डाल दिए जाएंगे और फिर वो उनका इस्तीफा मांगेंगे। ये लोग एमके स्टालिन, केरल के मुख्यमंत्री, तेजस्वी, ममता बनर्जी और अखिलेश यादव को भी जेल में डाल देंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...