1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में बिजली कटौती के खिलाफ 18 जून को आप करेगी प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन : सांसद संजय सिंह

यूपी में बिजली कटौती के खिलाफ 18 जून को आप करेगी प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन : सांसद संजय सिंह

इस समय यूपी में भीषण गर्मी पड़ रही है। पूरे प्रदेश में घंटों हो रही बिजली कटौती (Power Cuts) पर आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh) ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बिजली कटौती के खिलाफ 18 जून को आप प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। इस समय यूपी में भीषण गर्मी पड़ रही है। पूरे प्रदेश में घंटों हो रही बिजली कटौती (Power Cuts) पर आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh) ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बिजली कटौती के खिलाफ 18 जून को आप प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी।

पढ़ें :- Mayawati 70th Birthday : मायावती बोलीं- बसपा ने सभी जातियों और धर्मों का किया सम्मान, ब्राह्मण किसी का चोखा-बाटी न खायें, हम देंगे सम्मान

सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh) ने कहा कि प्रदेश में लगातार महंगी हो रही बिजली और उस पर घंटों बिजली की कटौती (Power Cuts) की मार झेल रही प्रदेश की जनता सरकार से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है, लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बिजली कटौती (Power Cuts)  के कारण आम आदमी और किसान बेहद परेशान हैं। उन्होंने कहा कि चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में घंटों बिजली कटौती (Power Cuts)  से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह (State in-charge and MP Sanjay Singh) ने कहा कि बिजली कटौती (Power Cuts)  के कारण आम आदमी को अपने दैनिक जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों का पढ़ाई करना मुश्किल हो गया है, घरों में पानी की सप्लाई प्रभावित हो रही है, और व्यवसायिक गतिविधियाँ भी ठप हो रही हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को भी बिजली कटौती (Power Cuts)  के कारण अपनी फसलों की सिंचाई करने में परेशानी हो रही है, जिससे उनकी फसलें खराब हो रही हैं और उनकी आय प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि यूपी में बिजली कटौती एक बड़ी समस्या है, लेकिन सरकार इस समस्या से निपटने के बजाए लगातार बिजली की दरों में वृद्धि के काम में लगी हुई है।

उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार बिजली की दरों में बढ़ोतरी तो कर देती है, लेकिन आम जनता को निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं दे पा रही। ऐसे में सरकार प्रदेश की जनता को अमृतकाल में ले जा रही है या लालटेन काल में?

संजय सिंह (Sanjay Singh)  ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी और 18 जून को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन के माध्यम से पार्टी बिजली कटौती (Power Cuts)  के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करेगी और सरकार से मांग करेगी कि वह बिजली कटौती (Power Cuts)के मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई करे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस प्रदर्शन में शामिल हों और अपने अधिकारों के लिए लड़ें। संजय सिंह  (Sanjay Singh) ने कहा कि आम आदमी पार्टी तब तक चुप नहीं बैठेगी जब तक कि लोगों को उनका अधिकार नहीं मिल जाता।

पढ़ें :- विजय की फिल्म 'जन नायकन' के मेकर्स को लगा झटका, याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

राज्यसभा सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh) ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक इस प्रदर्शन में शामिल होंगे और बिजली कटौती (Power Cuts)  के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करेंगे। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लोगों के साथ मिलकर सरकार से मांग करेंगे कि वह बिजली कटौती (Power Cuts)  के मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई करे और लोगों को उनका अधिकार दिलाए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...