1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Aarti Singh Wedding: सारे गिले-शिकवे भुला ननद की शादी में गोविंदा पर कश्मीरा ने बरसाया प्यार, देखन वीडियो

Aarti Singh Wedding: सारे गिले-शिकवे भुला ननद की शादी में गोविंदा पर कश्मीरा ने बरसाया प्यार, देखन वीडियो

कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह शादी के बंधन में बंध चुकी है. आरती ने दीपक चौहान के साथ सात फेरे लिए हैं. आरती की शादी में मामा गोविंदा के आने का इंतजार था. शादी के बाकी फंक्शन में गोविंदा नहीं आए थे जिसकी वजह से हर किसी को लग रहा था कि वो शादी में भी नहीं आने वाले हैं.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Kashmera Shah Reaction: कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह शादी के बंधन में बंध चुकी है. आरती ने दीपक चौहान के साथ सात फेरे लिए हैं. आरती की शादी में मामा गोविंदा के आने का इंतजार था. शादी के बाकी फंक्शन में गोविंदा नहीं आए थे जिसकी वजह से हर किसी को लग रहा था कि वो शादी में भी नहीं आने वाले हैं लेकिन गोविंदा ने आरती की शादी में आकर सभी को चौंका दिया.

पढ़ें :- 41 की उम्र में दूसरी बार माँ बनी भारती सिंह, बड़े बेटे गोला से है इतना अंतर

गोविंदा के आने पर उनकी बहू कश्मीरा शाह ने खुशी जाहिर की है. आरती सिंह और दीपक चौहान की शादी धूमधाम से हुई है. शादी में फैमिली के साथ कई टीवी के सितारे शामिल हुए थे. जिनकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.


गोविंदा के आरती की शादी में आने पर कश्मीरा और कृष्णा दोनों बहुत खुशी हैं. दोनों ने इंसटेंट बॉलीवुड से बात करके अपनी खुशी जाहिर की. दोनों ने कहा- ‘हम सब लोग बहुत खुश हैं आज.’ जब पूछा गया कि क्या कश्मीरा ने गोविंदा के पैर छूए तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा- बिल्कुल, ये बोलने की बात नहीं है. वो हमेशा से बहुत स्वीट रहे हैं. उन्होंने मेरे दोनों बच्चों को ब्लेस किया आशीर्वाद दिया.


गोविंदा ने आते ही हर जगह चार चांद लगा दिए थे. वो ब्लैक कलर के बंदगला में आए थे. उन्होंने फैंस और मीडिया को फ्लाइंग किस करके ग्रीट किया. पैपराजी के लिए पोज देने की बजाय गोविंदा सीधे वैन्यू में चले गए थे. कृष्णा ने कहा- मामा आए बहुत खुशी हुई. मुझे उन्हें देखकर बहुत खुशी हुई. वो दिल की बात है. हमारा इमोशनल कनेक्ट है.

पढ़ें :- पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू का ट्रांसपेरेंट ड्रेस में बिगड़ा बैलेंस, बोलीं- 'मुद्दा गिरने का नहीं है...'

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...