HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. राधेश्याम फिल्म का पहला SONG ‘आशिकी आ गई’ हुआ रिलीज, VIDEO शेयर कर Prabhas बोले- Love Anthem…

राधेश्याम फिल्म का पहला SONG ‘आशिकी आ गई’ हुआ रिलीज, VIDEO शेयर कर Prabhas बोले- Love Anthem…

साउथ सुपर स्टार्स और बॉलीवुड में बाहुबली एक्टर प्रभास और पूजा हेगड़े की अपकमिंग फिल्म 'राधेश्याम' का पहला गाना 'आशिकी आ गई' रिलीज हो गया है। एक्टर प्रभास ने ये वीडियो अपने ओफिसिल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। 

By आराधना शर्मा 
Updated Date

‘Aashiqui Aa Gayi’ song released: साउथ सुपर स्टार्स और बॉलीवुड में बाहुबली एक्टर प्रभास (Prabhas) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की अपकमिंग फिल्म ‘राधेश्याम’ का पहला गाना ‘आशिकी आ गई’ रिलीज हो गया है। एक्टर प्रभास ने ये वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram account) पर शेयर किया है।

पढ़ें :- Video- मास्टरबेट करने के सवाल पर बॉलीवुड की कोरियोग्राफर गीता कपूर बोलीं- हां करती हूं, इसमें बुराई क्या है? आत्मनिर्भर...

इस गाने में प्रभास (Prabhas) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) बेहद रोमांटिक नजर आ रहें हैं। आपको बता दें, इस रोमांटिक सॉन्ग को अरिजीत सिंह ने आवाज दी है। वहीं वीडियो में कई खूबसूरत लोकेशन्स भी नजर आईं हैं। फिल्म 14 जनवरी को रिलीज हो रही है।

‘राधेश्याम’ का पहला गाना ‘आशिकी आ गई’ का वीडियो शेयर कर प्रभास ने कैप्शन में  लिखा-I’m glad to share this Love Anthem। गाना रिलीज होते है सोशल मीडिया पर छा गया। 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...