HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. महिला आयोग की अध्यक्ष रेनु भाटिया के बेतुके बोल कहा : ‘लड़कियां OYO में हनुमान जी की आरती करने तो जाती नहीं है’

महिला आयोग की अध्यक्ष रेनु भाटिया के बेतुके बोल कहा : ‘लड़कियां OYO में हनुमान जी की आरती करने तो जाती नहीं है’

हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनु भाटिया महिलाओं के शारीरिक शोषण मामले में बेतुके बोल से चर्चा में आ गई है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनु भाटिया महिलाओं के शारीरिक शोषण मामले में बेतुके बोल से चर्चा में आ गई है। रेनु भाटिया साइबर क्राईम और जागरुकता कार्यक्रम के दौरान लोगो को संबोधित कर रही थी। इस दौरान महिलाओं से जुड़े मामलों में विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ गई है।

पढ़ें :- नौतनवा:विधायक ऋषि त्रिपाठी के प्रयास से बनेगा खनुआ के डंडा नाले पर बड़ी पुल,ग्रामीणों में ख़ुशी

…तो हनुमान जी की आरती करने तो जाती नहीं है

उन्होंने कहा कि हमारे पास अब तक जितने भी मामले आएं उनमें अधिकतर मामले ऐसे थे जिनमें लड़कियां लिव इन में थी। ऐसे मामलों में लड़कियों को समझना चाहिए। ऐसे मामलों में हम ज्यादा इंटरफेयर नहीं कर सकते लेकिन फिर भी उन मामलों को सुलझाने की कोशिश करते हैं। लिव इन रिलेशनशिप कानून से कहीं ना कहीं जहां-जहां यह मामले सामने आए हैं वहां परिवार भी बिगड़ते हैं और लिव इन रिलेशनशिप कानून के कारण अपराध की संख्या में भी इजाफा हो रहा है।

इस दौरान उन्‍होंने आए द‍िन प्‍यार के नाम पर शारीर‍िक शोषण की घटना पर सख्‍त लहजे में कहा क‍ि ओयो रूम्स में लड़कियां हनुमान की आरती करने नहीं जाती। ऐसी जगहों पर जाते समय यह ख्‍याल रखना चाह‍िए क‍ि वहां आपके साथ बुरा भी हो सकता है।

रेनू भाटिया ने कहा कि लिव इन रिलेशनशिप कानून में परिवर्तन किया जाना चाहिए। क्योंकि कोर्ट द्वारा बनाई गई गाइडलाइन की वजह से महिलाओं और लड़कियों से जुड़ों मामलों को सुलझाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

पढ़ें :- Tirupati Laddoos : तिरुमला तिरुपति मंदिर के लड्डू में बीफ फैट-फिश ऑयल, नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के टेस्ट में कंफर्म

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...