1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. अभिनेता सलमान खान को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ करने में जुटी पुलिस

अभिनेता सलमान खान को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ करने में जुटी पुलिस

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी देने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक नोएडा में कारपेंटर का काम करता है। आरोपी की पहचान मोहम्मद तैयब के रूप में हुई है। पुलिस अब आरोपी युवक से पूछताछ करने में जुटी हुई है। दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई और उसका गैंग इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नोएडा। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी देने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक नोएडा में कारपेंटर का काम करता है। आरोपी की पहचान मोहम्मद तैयब के रूप में हुई है। पुलिस अब आरोपी युवक से पूछताछ करने में जुटी हुई है। दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई और उसका गैंग इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में है। कई बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सलमान खान को धमकी दी जा चुकी है। आरोपी के धमकी के बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी थी और उसका पता कर रही थी।

पढ़ें :- IND vs NZ Final ODI Live : आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा सीरीज डिसाइडर मैच, जानें- कब, कहां देख पाएंगे तीसरा वनडे

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को आरोपी युवक मोहम्मद तैयब को मुंबई पुलिस ने नोएडा के थाना सेक्टर 39 इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि, आरोपी कारपेंटर का काम कातर था। मोहम्मद तैयब मूल रुप से बरेली का रहने वाला है। इस समय अपने चाचा के पास दिल्ली में रह रहा था। वहीं, उसके पिता बरेली में दर्जी का काम करते हैं।

आरोपी के चाचा से भी पूछताछ
मुंबई पुलिस आरोपी के सूरजपुर कोर्ट लेकर गई है, जहां कोर्ट में पेश कर पुलिस ट्रांजिट रिमांड की मांग करेगी। फिर रिमांड पर मुंबई लेकर जाएगी। नोएडा पुलिस जांच पर अभी कुछ आधिकारिक तौर पर नहीं बोल रही है। आगे की जांच मुंबई पुलिस करेगी।

 

पढ़ें :- बीएमसी चुनाव के नतीजे आने के बाद शुरू हुआ खेल, नवनिर्वाचित पार्षदों को एकनाथ शिंदे ने होटल में ठहराया
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...