1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Acne on the Back: पीठ के मुहांसों और फुंसियों के लिए बेहतरीन उपचार हैं ये चीजें

Acne on the Back: पीठ के मुहांसों और फुंसियों के लिए बेहतरीन उपचार हैं ये चीजें

चेहरे के साथ साथ कई लोगों को पीछ पर भी फूंसी या मुहांसों की समस्या हो जाती है। ऐसे में महिलाओं को बैकलैस ड्रेस पहनने में काफी दिक्कत होती है। इसके अलावा खुजली और दाग धब्बे पड़ने का भी डर रहता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Acne on the Back: चेहरे के साथ साथ कई लोगों को पीठ पर भी फूंसी या मुहांसों की (Pimple or acne problem on the back) समस्या हो जाती है। ऐसे में महिलाओं को बैकलैस ड्रेस पहनने में काफी दिक्कत होती है। इसके अलावा खुजली और दाग धब्बे पड़ने का भी डर रहता है।

पढ़ें :- Tips to heal cracked heels: फटी एड़ियों कर रही है परेशान, अपनाएं ये बेहतरीन उपाय कुछ ही दिन में दिखेगा असर

Pimple or acne problem on the back

स्किन केयर के लिए भी ग्रीन टी बेहतरीन उपचार

इस समस्या से बचने के लिए ग्रीन टी (green tea) का इस्तेमाल कर सकते है। स्किन केयर के लिए भी ग्रीन टी बेहतरीन उपचार (green tea best remedy) है। ऐसा करने के लिए एक कप ग्रीन टी तैयार कर लें और फिर इसमें कॉटन बॉल्स या रुई को डुबोकर चेहरे पर लगाए और सूखने के बाद फेस वॉश कर लें।

Pimple or acne problem on the back

पढ़ें :- Skin care: फेशियल कराने के बाद आप भी करती हैं ये काम तो आज ही बदल दें ये आदत, डैमेज हो सकती है स्किन

पीठ के दानों को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल भी है बेहतर

इसके अलावा शहद और दालचीनी को मिलाकर फेसपैक तैयार करें। इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते है जो फोड़े और फुंसियों (boils and pimples) को दूर करने में हेल्प करता है। एलोवेरा जेल भी काफी फायदेमंद है। पीठ के दानों  (Acne on the Back) को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल निकालें और दानों वाली जगह पर लगाएं और आधे घंटे के लिए छोड़ दें। फिर इसे धो डालें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...