1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने इवेंट में बाथरूम में ब्रेस्ट पंप कर बच्चे को कराया फीड, दूसरे हाथ में शैंपेन देख भड़के लोग

एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने इवेंट में बाथरूम में ब्रेस्ट पंप कर बच्चे को कराया फीड, दूसरे हाथ में शैंपेन देख भड़के लोग

एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Actress Radhika Apte) बीते साल 2024 में मां बनीं। उन्होंने बेबी के साथ अपनी फोटोज पोस्ट की थीं और प्रेग्नेंसी के बारे में काफी कुछ बताया था। एक बार फिर से उन्होंने ब्रेस्ट पंपिंग (Breast Pumping) करते हुए फोटो शेयर की है। बताया है कि वह BAFTA अवॉर्ड्स में शामिल हुईं, जबकि बेबी उनका सिर्फ दो महीने का है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Actress Radhika Apte) बीते साल 2024 में मां बनीं। उन्होंने बेबी के साथ अपनी फोटोज पोस्ट की थीं और प्रेग्नेंसी के बारे में काफी कुछ बताया था। एक बार फिर से उन्होंने ब्रेस्ट पंपिंग (Breast Pumping) करते हुए फोटो शेयर की है। बताया है कि वह BAFTA अवॉर्ड्स में शामिल हुईं, जबकि बेबी उनका सिर्फ दो महीने का है। 18 फरवरी को एक्ट्रेस ने जो तस्वीर शेयर की है, वो बाथरूम के अंदर की है।

पढ़ें :- फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का पहला लुक देख अंचभित हुए फैंस, डायरेक्टर ने कह डाली बड़ी बात

राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘और अब मेरी BAFTA की रियलिटी देखिए। मैं नताशा को शुक्रिया कहूंगी, जिनके कारण मैं यहां आ सकी। उन्होंने मेरे ब्रेस्ट पंपिंग (Breast Pumping)  टाइमिंग के हिसाब से कार्यक्रम शेड्यूल किया। वह न सिर्फ मुझे दूध निकालने के लिए मेरे साथ वॉशरूम गईं। बल्कि वहां पर मेरे लिए शैम्पेन लेकर भी आईं।’

राधिका आप्टे के लिए नई मां बनना मुश्किल

राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने आगे लिखा कि ‘नई मां बनना और काम करना मुश्किल है। इस लेवल की केयर और सेंस्टिविटी हमारी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम है और इसकी तारीफ होती है।’ अब इस पोस्ट के आने के बाद लोगों ने कमेंट सेक्शन में रिएक्ट किया। कुछ ने तारीफ की और कुछ ने उनके शैम्पेन पर अपनी राय दी।

राधिका को ब्रेस्टफीडिंग पर मिला ज्ञान

अमृता सुभाष और सिकंदर खेर ने रेड हार्ट और स्टार इमोजी के जरिए तारीफ की और प्यार लुटाया। लहीं, एक यूजर ने लिखा कि राधिका मैम आप बहुत अच्छे हो। पर ऐसा मत करो उस ग्लास में क्या है? शायद एप्पी फिज ही होगा। हर मां को गर्व महसूस करलाओ। खूब सारा प्यार।’ एक ने लिखा कि ये तो दुख की बात है कि 2025 में भी आपको बाथरूम में पंप करना पड़ रहा है।’ एक ने लिखा कि वैसे तो ब्रेस्टफीडिंग कराने के दौरान ड्रिंक नहीं करना चाहिए।’ एक ने लिखा,कि मुझे माफ करिए लेकिन राधिका आप इस पोस्ट के जरिए गलत मैसेज दे रही हैं। ब्रेस्टफीडिंग के दौरान ड्रिंक करना सही नहीं।’

पढ़ें :- एक्सीडेंट के बाद बॉलीवुड की मशहूर डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही ने दिया हेल्थ अपडेट, बोलीं- 'मैं जिंदा हूं'

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...