1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. अडानी की ये कंपनी जनवरी तक बिक जाएगी , शेयरों में आई भारी गिरावट

अडानी की ये कंपनी जनवरी तक बिक जाएगी , शेयरों में आई भारी गिरावट

Adani Power Share : अडानी पावर लिमिटेड (APL) ने गुरुवार 10 नवंबर को कहा कि कंपनी अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी सपोर्ट प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड (SPPL) में अपनी पूरी हिस्सेदारी अडानीकोनेक्स प्राइवेट लिमिटेड (ACX) को 1,556.5 करोड़ रुपये पर बेच रही है। अडानी पावर के शेयर 1 फीसदी तक गिरकर 368 रुपये पर आ गए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Adani Power Share : अडानी पावर लिमिटेड (APL) ने गुरुवार 10 नवंबर को कहा कि कंपनी अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी सपोर्ट प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड (SPPL) में अपनी पूरी हिस्सेदारी अडानीकोनेक्स प्राइवेट लिमिटेड (ACX) को 1,556.5 करोड़ रुपये पर बेच रही है। अडानी पावर के शेयर 1 फीसदी तक गिरकर 368 रुपये पर आ गए।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

क्या कहा कंपनी ने?

कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि बताया कि अडानी पावर लिमिटेड (Adani Power Limited) ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक सपोर्ट प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड में अपनी 100 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी अडानीकोनेक्स प्राइवेट लिमिटेड को बेचने बेचेगी। यह सौदा जनवरी 2023 के अंत तक पूरा होना है।

इस साल 263 फीसदी का रिटर्न

अडानी पावर (Adani Power) के शेयर पिछले पांच कारोबारी दिन में 11 फीसदी तक उछल गया है। इस साल YTD में अडानी पावर (Adani Power) के शेयर ने 263.38 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस दौरान यह शेयर 101 रुपये से बढ़कर 368 रुपये पर पहुंच गया। पिछले एक साल में अडानी ग्रुप (Adani Group) का यह शेयर 240.52 फीसदी चढ़ा है।

पढ़ें :- जयराम रमेश बोले- 'दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ हो जाएगी भाजपा', कमजोर वर्ग को हम बनाना चाहते हैं सशक्त

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...