1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Adipurush Ka Jalwa: शुरू हुआ भगवान श्रीराम का जलवा, आदिपुरुष फिल्म देखने पहुंचे बजरंगबली

Adipurush Ka Jalwa: शुरू हुआ भगवान श्रीराम का जलवा, आदिपुरुष फिल्म देखने पहुंचे बजरंगबली

आदिपुरुष की शुरुआत हो चुकी है। सिनेमाघरों में भीड़ देखी जा रही है. करीब दो महीने बाद कोई बड़ी फिल्म रिलीज हो रही है। वह भी रामायण जैसी बेहतरीन कहानी के बैकग्राउंड में फिल्म की ओपनिंग के साथ ही लोगों में जबरदस्त हाइप थी. तदनुसार, ट्रेलर और गीतों ने उम्मीदों की एक श्रृंखला बनाई है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Adipurush Ka Jalwa: आदिपुरुष की शुरुआत हो चुकी है। सिनेमाघरों में भीड़ देखी जा रही है. करीब दो महीने बाद कोई बड़ी फिल्म रिलीज हो रही है। वह भी रामायण जैसी बेहतरीन कहानी के बैकग्राउंड में फिल्म की ओपनिंग के साथ ही लोगों में जबरदस्त हाइप थी. तदनुसार, ट्रेलर और गीतों ने उम्मीदों की एक श्रृंखला बनाई है।

पढ़ें :- हाईकोर्ट ने Adipurush को लेकर कही ये बात, 'फिल्म को पास करना भूल से कम नहीं'

इस फिल्म की टीम ने सभी थियेटरों में जहां आदिपुरुष को दिखाया गया है वहां हनुमान के लिए एक सीट आरक्षित कर दी है। उन्होंने इस विश्वास में एक सीट बिना बिके छोड़ने का फैसला किया कि हनुमान आएंगे और फिल्म देखेंगे। हाल ही में एक थियेटर में एक बंदर आया, जहां आदिपुरुष का प्रदर्शन हो रहा था।

पढ़ें :- आदिपुरुष फिल्म पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा -कुरान पर ऐसी छोटी सी डाक्युमेंट्री बनाइए, फिर देखिए क्या होता है?

वह कुछ देर स्क्रीन पर देखती रही। उस थिएटर में दर्शक जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे जैसे हनुमान फिल्म देख रहे हों। फिलहाल उस बंदर का फिल्म देखते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। फिल्म का निर्देशन ओ राउत ने किया है, जो महाकाव्य रामायण पर आधारित है।

जहां प्रभास ने राम की भूमिका निभाई, वहीं कृतिसन को सीता के रूप में देखा जाएगा। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान लंका के शासक रावणासुर की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण रेट्रो फाइल्स और टी सीरीज कंपनियों ने संयुक्त रूप से किया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...