प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' पर लगातार बढ़ रहे विवाद के बीच मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने खुद की जान पर खतरा बताते हुए मुंबई पुलिस (Mumbai Police) से सुरक्षा की मांग की थी। जिस पर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने काफी विचार-विमर्श करने के बाद अब लिरिसिस्ट को सुरक्षा दे दी है।
मुंबई। प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर लगातार बढ़ रहे विवाद के बीच मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने खुद की जान पर खतरा बताते हुए मुंबई पुलिस (Mumbai Police) से सुरक्षा की मांग की थी। जिस पर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने काफी विचार-विमर्श करने के बाद अब लिरिसिस्ट को सुरक्षा दे दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘आदिपुरुष के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने सुरक्षा प्रदान की है, इतना ही नहीं मुंबई पुलिस ने ये भी बताया कि वह इस मामले की छानबीन कर रही है।
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री ने कहा- ठेस पहुंचाने का हक नहीं
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur) ने ‘आदिपुरुष’ बढ़ते विवाद और फिल्म में लिखे गए डायलॉग्स पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने फिल्म के नेपाल में बैन होने और कई सिनेमा थिएटर में फिल्म के प्रोटेस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि सीबीएफसी ने इस पर जो निर्णय करना है, वह किया है।
सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन(Central Board of Film Certification) का एक काम है। फिल्म के निर्माता-निर्देशक और लेखक ने फिल्म के डायलॉग बदलने की बात भी कही है। किसी की भी भावनाओं को आहत करने का अधिकार किसी को भी नहीं है। आपको बता दें कि फिल्म में हनुमान जी के द्वारा बोले गए डायलॉग्स को सोशल मीडिया पर ‘छपरी लैंग्वेज’ बताते हुए फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को काफी ट्रोल किया था।